Move to Jagran APP

सुशील-सावी की अनोखी लव स्टोरी, जानिये- क्यों शादी से पहले नहीं बोल पाए 'I LOVE YOU'

Olympian Sushil Kumar सुशील ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब सगाई के दौरान उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी सावी को पहली बार देखा था तो वे समझ गए थे कि दोनों की अच्छी जमेगी।

By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 26 May 2021 07:18 AM (IST)
Hero Image
सुशील-सावी की अनोखी लव स्टोरी, ओलंपियन ने पहली बार सगाई के दिन देखा था अपने प्यार को
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 'एक पल में पूरी जिंदगी बदलने की ताकत है' कहने को यह वाक्य सिर्फ दार्शनिक लगता है, लेकिन है यह 100 फीसद सच। देश के लिए ओलंपिक में कई बार गोल्ड जीतने वाली नामी पहलवान सुशील कुमार के बारे में यह बात तो कही ही जा सकती है। एक पल ने उनकी जिंदगी ऐसी बदली कि देश ने उन्हें सिर पर उठा लिया और उसे एक पल की वजह से सुशील कुमार आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। दरअसल, ओलंपियन सुशील कुमार पर जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप लगा है वह मुख्य आरोपित भी है। हत्यारोपित बनाए गए सुशील कुमार की जिंदगी कई मोड़ लेती हुई यहां तक पहुंची है। खासकर उनकी लव स्टोरी और लव मैरिज किसी फिल्मी कहानी सी है। 

गुरु की बेटी को ही दे बैठे दिल सुशील कुमार

ग्रामीण परिवेश और संस्कार की वजह से सुशील कुमार बचपन से ही बेहद शर्मीला था। कुश्ती-पहलवानी के इतर सुशील को बेहद कम समय मिलता था। सुशील कुमार ने अपने गुरु पद्म भूषण, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार विजेता महाबली सतपाल की बेटी सावी से ही शादी की है। करीबियों की मानें तो सुशील और सावी की लवस्टोरी बेहद मासूम थी। दोस्तों का कहना है कि सुशील सतपाल की बेटी सावी को जानते थे। उनकी तस्वीरें भी कई बार देखी, लेकिन सावी को शादी तय होने से पहले नहीं देखा था। दरअसल, सुशील ने पहली बार अपने गुरु की बेटी सावी को सगाई के दिन ही देखा था। साथी तो यहां तक कहते हैं कि सुशील कुमार स्वभाव से इतने शर्मीले हैं कि वह सगाई-शादी से पहले वह सावी को 'I LOVE YOU' तक नहीं बोल पाए। यह अलग बात है कि वह गुरु की बेटी सावी को काफी समय से चाहते थे और इस चाहत को भापते हुए महाबली ने दोनों के रिश्ते को मंजूरी दी और शादी करवाई।

सावी को देखकर सुशील ने कहा था- 'दोनों की अच्छी जमेगी'

दोस्तों का कहना है कि ओलंपियन सुशील कुमार कुश्ती-पहलवानी के दौरान  जितने फुर्तीले नजर आते हैं, इसके ठीक उलट निजी जिंदगी में काफी शर्मीले स्वभाव के हैं। सुशील ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब सगाई के दौरान उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी सावी को पहली बार देखा था तो वे समझ गए थे कि दोनों की अच्छी जमेगी। बता दें कि सावी भी हेल्दी हैं। बता दें कि दिल्ली में आयोजित 2010 नवंबर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के कुछ समय बाद सुशील-सावी की सगाई दिल्ली में हुई थी। वहीं, सगाई के कुछ दिन ही सुशील ने पहली बार सावी को देखा था। फिर इसके बाद साल 2011 फरवरी में दोनों की शादी कर ली थी।

Salman Khan News: फिल्म 'राधे' को लेकर दिल्ली HC ने दिया बड़ा आदेश, पढ़िये- कैसे मिली सलमान खान को राहत

सुशील कुमार का जन्म 26 मई, 1983 को राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के पास बारपोला गांव में हुआ। परिजनों की मानें तो बेहद फुर्तीले सुशील ने स्कूल में पढ़ने के दौरान 14 साल की उम्र से ही पहलवानी में हाथ आजमाने शुरू कर दिए थे। 

Delhi Hot Weather: क्या दिल्ली-NCR में नौ दिन पड़ने वाली है भीषण गर्मी, नौतपा में मिलेगी राहत या बढ़ेगी परेशानी?

एक नजर में सुशील कुमार

  • पूरा नाम : सुशील कुमर सोलंकी
  • ऊंचाई : 5 फुट, 5 इंच
  • पिता का नाम: दीवान सिंह
  • माता का नाम : कमला देवी
  • पत्नी : सावी कुमार
  • खेल: फ्री स्टाइल रेसलिंग
इसे भी पढ़ेंः क्यों होता है फंगल संक्रमण? किन मरीजों में अधिक खतरा, जानें लक्षण व बचाव के तरीके

यह भी जानें

  • सुशील के पिता दीवान सिंह महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड में बतौर ड्राइवर काम करते थे।
  • सुशील के पिता दीवान सिंह और और करीबी रिस्तेदार संदीप भी पहलवानी करते रहे हैं। 
  • सुशील ने मात्र 14 वर्ष की उम्र में छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानी रेसलिंग सीखी।
  • सुशील कुमार ने 66 किलो ग्राम वेट डिविजन में 2010 वर्ल्ड टाइटल जीता।
  • सुशील ने वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल हासिल किया।
  • 2008 में बीजिंग ओलम्पिक्स ब्रोंज मैडल जीता।
  • सुशील कुमार को जुलाई, 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाज़ा गया।,
  • वर्ष 2014 में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में 74 Kg डिविजन में सुशील ने गोल्ड मेडल जीता।
इसे भी पढ़ेंः Farmers protest: कुंडली बार्डर पर आंदोलनकारियों ने फिर किए पक्का निर्माण, पुलिस ने भेजा नोटिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।