Coronavirus News Update: दिल्ली में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 4473 नए मामले, 1637 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या
Coronavirus News Update एक लाख 94 हजार 516 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर फिलहाल 84.47 फीसद है।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 17 Sep 2020 10:04 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Coronavirus News Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक बार फिर 24 घंटे में कोरोना के 4473 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। हालांकि 24 घंटे में 62,593 सैंपल की जांच हुई। वहीं मंगलवार के मुकाबले संक्रमण दर में मामूली वृद्धि हुई है। यह 6.80 से बढ़कर 7.15 फीसद हो गई है। हालांकि मृत्यु दर 2.1 फीसद है, जो स्थिर बनी हुई है। वहीं नए मामले अधिक आने के कारण राजधानी में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 30914 हो गई है। पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 33 मरीजों की मौत हुई है। इनमें पिछले दिनों में मरने वाले 4 मरीजों की संख्या भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल दो लाख 30 हजार 269 मामले आ चुके हैं, जिसमें से एक लाख 94 हजार 516 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर फिलहाल 84.47 फीसद है। वहीं मृतकों की संख्या 4839 तक पहुंच गई है।
अस्पतालों में भर्ती हैं 6783 मरीज
मौजूदा समय में अस्पतालों में 6783 मरीज भर्ती किए गए हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 1908 व कोविड हेल्थ सेंटर में 426 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा 17,324 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।पिछले 10 दिन में 45 फीसद बढ़े कंटेनमेंट जोन दिल्ली में अब तक 23 लाख नौ हजार 578 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 11,275 सैंपल की आरटीपीसीआर व 51,318 सैंपल की एंटीजन जांच की गई।
वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1637 हो गई है। कोरोना के मामलों के बढ़ने से पिछले 10 दिन में कंटेनमेंट जोन की संख्या में 45 फीसद की वृद्धि हुई है। 6 सितंबर को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या जहां 1076 थी, वहीं बुधवार को 1637 पहुंच गई है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।