Move to Jagran APP

दिल्ली जल संकट: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आतिशी ने कहा- थैंक्यू, बीजेपी बोली- गंदी राजनीति कर रही AAP

दिल्ली के जल संकट को लेकर दायर की गई याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा फैसला आया है। फैसले में कोर्ट ने हिमाचल को दिया 127 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया। जिसके बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और सरकार पर जमकर हमला बोला। जलमंत्री ने भी सोसल मीडिया पर पोस्ट किया।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 06 Jun 2024 03:56 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट से राहत, भाजपा और AAP ने कहा 'धन्यवाद। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ( Virendra Sachdeva) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को दिल्ली को अधिक जल देने का निर्देश दिया है।

पिछले एक महीने से दिल्ली में जल संकट है। दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) भाजपा शासित हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अतिरिक्त पानी की मांग कर रही थी।

दिल्ली में जल संकट AAP की गंदी राजनीति के कारण-सचदेवा

वह आइएनडीआइ गठबंधन के साथी कांग्रेस (Congress News) शासित हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी की मांग नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को अतिरिक्त पानी देने के लिए कहा। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा दिल्ली में जल संकट आम आदमी पार्टी सरकार की गंदी राजनीति के कारण है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, हिमाचल प्रदेश को दिया 127 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश

टैंकर माफिया को बढ़ावा दे रही है सरकार-भाजपा नेता

टैंकर माफिया को बढ़ावा दे रही है यह सरकार। टैंकर माफिया के साथ मिलकर दिल्लीवासियों को आप नेता पानी बेच रहे हैं। दिल्ली (Delhi News) में पानी की बर्बादी व चोरी हो रही है। आप सरकार ने जल बोर्ड (Delhi Jal Board) को भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिया है।

यदि समय रहते समर एक्शन प्लान बनाकर उसे सही तरह से लागू किया जाता। वजीराबाद जलाशय की सफाई कर ली जाती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। आप सरकार को बिजली व पानी पर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

'पानी के अधिकार' जीत का प्रतीक-आतिशी

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली जल मंत्री ने अपने 'एक्स' पर लिखते हुए कहा कि मैं इस अभूतपूर्व जल संकट के दौरान दिल्ली के लोगों के साथ खड़े होने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद देती हूं।

यह ऐसा समय है जब सब से ऊपर समन्वित प्रयास की आवश्यकता है, और सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिल्ली के लोगों और उनके पानी के अधिकार की जीत का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: Delhi News: नालों की सफाई पर सौरभ भारद्वाज ने सीएस को आज रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश, पिछले साल हुए जलजमाव की दिलाई याद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।