बदरपुर-आश्रम लेन पर जल्द शुरू होगा काम, दिल्ली-NCR के लोगों को करना होगा जाम का सामना
सरिता विहार फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम पूरा हो गया है। अब पीडब्ल्यूडी बदरपुर-आश्रम लेन पर काम शुरू करेगा। प्रदूषण के चलते तीसरे और चौथे चरण का काम शुरू करने पर फैसला नहीं हो पाया है। यातायात विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते से काम शुरू हो सकता है। काम शुरू होने के बाद नोएडा से फरीदाबाद और फरीदाबाद से नोएडा आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सरिता विहार फ्लाईओवर पर आश्रम-बदरपुर लेन पर एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम पूरा हो चुका है। पीडब्ल्यूडी अब जल्द ही बदरपुर-आश्रम लेन पर काम शुरू करेगा। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़े स्तर को देखते हुए फिलहाल तीसरे व चौथे चरण का काम शुरू करने को लेकर निर्णय नहीं हो पाया है।
यातायात विभाग के मुताबिक काम अगले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है। सरिता विहार फ्लाईओवर के दोनों लेन पर पीडब्ल्यूडी को एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलना है। काम चार चरणों में होना है। पहले 15-15 दिन के दो चरणों में मरम्मत का काम आश्रम से बदरपुर जाने वाली लेन पर तीन अक्टूबर को शुरू हुआ था, जिसे पूरा कर लिया गया है।
अगले सप्ताह काम हो सकता है शुरू-ट्रैफिक पुलिस
एक नवंबर से तीसरे चरण का काम बदरपुर-आश्रम लेन (Badarpur-Ashram Lane) पर शुरू होने था। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाने के चलते शुक्रवार को तीसरे चरण का काम शुरू नहीं हो पाया। हालांकि इसे लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। यातायात विभाग के मुताबिक काम अगले सप्ताह में शुरू किया जा सकता है।
फाइल फोटो
यातायात सुचारू रखने के लिए फ्लाईओवर के शुरू और खत्म होने पर कट बनाया गया है। सरिता विहार फ्लाईओवर एनसीआर के नोएडा और फरीदाबाद क्षेत्रों को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और बदरपुर से जोड़ता है। काम शुरू होने पर नोएडा व फरीदाबाद से आने वाले वाहन चालकों को पीक टाइम में जाम झेलना पड़ सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।