Move to Jagran APP

Republic Day 2024 Restrictions: आठ दिनों तक दिल्ली में फ्लाइट की उड़ान पर रोक, सरकार ने क्यों लिया फैसला

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 19 जनवरी से 26 जनवरी 2024 दिल्ली के एयरस्पेस में कुछ घंटों के लिए पाबंदियां होंगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सुबह 1020 बजे से दोपहर 1245 बजे के बीच उड़ानों पर पाबंदियां होगी। इस दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर न कोई उड़ान आएगी और न ही प्रस्थान करेगी।

By Jagran News Edited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 19 Jan 2024 02:44 PM (IST)
Hero Image
Republic Day को लेकर दिल्ली के एयरस्पेस में 8 दिनों की पाबंदी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर 19 जनवरी से 26 जनवरी 2024 दिल्ली के एयरस्पेस में कुछ घंटों के लिए पाबंदियां होंगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच उड़ानों पर पाबंदियां होगी। (Flight Banned and Republic Day 2024)

इस दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर न कोई उड़ान आएगी और न ही प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध गणतंत्र दिवस को लेकर लगाया गया है।

इसी हफ्ते नोटम (एरमेन टू नोटिस) में कहा गया था कि 19-25 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक शेड्यूल एयरलाइनों की नन-शेड्यूल फ्लाइट्स और चार्टर्ड फ्लाइट्स की लैंडिंग या टेक-ऑफ की अनुमति नहीं होगी।

पहले 26-29 जनवरी तक थी पाबंदी 

इस सप्ताह की शुरुआत में जारी नोटम के अनुसार, ये प्रतिबंध 26 से 29 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेंगे। आम तौर पर, नोटम (एयरमेन टू नोटिस) एक सूचना है जिसमें उड़ान संचालन में शामिल कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है।

इमैनुएल मैक्रों होंगे मुख्य अतिथि

बता दें, भारत 26 जनवरी को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। यह छठा मौका होगा, जब फ्रांस का कोई राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। इसमें पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सभी महिला मार्चिंग और ब्रास बैंड टुकड़ियां इस साल कर्तव्य पथ पर हिस्सा लेंगी।

ये भी पढ़ेंः Pitampura Fire: मकान मालिक की लापरवाही से गई छह जानें, मृतका के मामा ने लगाए गंभीर आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।