Move to Jagran APP

विज्ञापन में गौतम गंभीर की तस्वीर इस्तेमाल करने पर DMRC को कारण बताओ नोटिस

पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर को कारण बताओ नोटिस (show cause notice) जारी किया है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 30 Apr 2019 06:20 PM (IST)
Hero Image
विज्ञापन में गौतम गंभीर की तस्वीर इस्तेमाल करने पर DMRC को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली, एएनआइ। पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर(Returning Officer) ने विज्ञापन में भाजपा उम्मीदवार की तस्वीर इस्तेमाल करने पर दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन(DMRC) के एमडी को कारण बताओ नोटिस (show cause notice) जारी किया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने DMRC को दो मई तक चुनाव आयोग की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति के सामने दस्तावेज जमा कराने का आदेश दिया है।

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन(DMRC)ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर की तस्वीर एक विज्ञापन में 26 अप्रैल को अखबारों में छपवाई थी। जिला निर्वाचन आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

उधर, आप प्रत्याशी आतिशी ने पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ सोमवार को शिकायत दी। आतिशी ने अपनी शिकायत में गंभीर पर आरोप लगाया कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। गंभीर ने जो हाथ वाले पर्चे वितरित किए हैं, उन पर प्रकाशक का नाम,पता नहीं है। उन्होंने कहा तीसरी बार गंभीर ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की।

दिल्ली- NCR की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।