Move to Jagran APP

Delhi News: दिल्ली के RML अस्पताल में बिना यूनिफॉर्म डॉक्टरों की No Entry, कैजुअल वियर पर पूरी तरह रोक

Delhi News दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों समेत अन्य कर्मचारियों के कपड़ों को लेकर अस्पताल प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। अस्पताल ने सर्कुलर जारी कर सभी को निर्देश देते हुए कहा है कि यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर उसके लिए मिल रहा भत्ता बंद कर दिया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyPublished: Wed, 09 Nov 2022 12:42 PM (IST)Updated: Wed, 09 Nov 2022 12:42 PM (IST)
Delhi News: दिल्ली के RML अस्पताल में बिना यूनिफॉर्म डॉक्टरों की No Entry, कैजुअल वियर पर पूरी तरह रोक

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में अब डाक्टरों को बिना यूनिफार्म अंदर आने की इजाजत नहीं होगी। बिना यूनिफार्म ड्यूटी करने पर उन्हें कपड़े और उसके साफ-सफाई के लिए मिल रहे भत्ते पर रोक लगने के साथ कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। अस्पताल में डाक्टर्स के साथ सभी छोटे-बड़े कर्मचारियों पर यह नियम सख्ती से लागू होगा। अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. धीरज बहल ने एक सर्कुलर जारी कर सभी कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफॉर्म पहनकर ही ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए हैं।

सर्कुलर में कहा गया है कि देखने में आ रहा है कि अस्पताल परिसर में कई डाक्टर, अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित यूनिफॉर्म की जगह कैजुअल कपड़े पहनकर आ रहे हैं। इसलिए सभी को ये निर्देश दिया जाता है कि अस्पताल परिसर में अनुशासन का पालन करते हुए निर्धारित साफ सुथरी यूनिफॉर्म में ही आएं।

यूनिफार्म नहीं पहनने पर भत्ते पर रोक

अस्पताल प्रशासन ने सख्त लहजे में कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यूनिफॉर्म के साथ ही उसको धुलवाने के लिए भी सरकार भत्ता देती है। इसलिए सभी को इसका पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई डॉक्टर या कर्मचारी यूनिफॉर्म में नहीं आता है तो उसका यूनिफॉर्म और उसे धुलवाने का भत्ता रोक दिया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

युवा कर्मचारियों को कैजुअल कपड़ों से दूरी बनाने का निर्देश

सर्कुलर में आगे कहा गया है कि बड़ी संख्या में कर्मचारी, विशेष रूप से विभाग के युवा सदस्य अस्पताल में कैजुअल कपड़ों में नजर आते हैं। अस्पताल के सभी अधिकारी और स्टाफ सदस्यों से औपचारिक, स्वच्छ, शालीन और सभ्य कपड़े पहनने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी के दौरान पार्टी वियर कपड़े न पहनने को लेकर सख्ती से बचने की बात कही गई है। 

साथ ही कहा गया है कि उपयुक्त पोशाक नहीं पहनने वाले कर्मचारियों पर सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी और यूनिफॉर्म न पहनने पर उन्हें कपड़े बदलने के लिए परिसर छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।

Delhi Crime: दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, चपरासी पर आरोप

Delhi University Top Colleges: दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाप 5 कालेज, पहचान के मोहताज नहीं है यहां से पढ़े छात्र


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.