Delhi: राजधानी का हाल तो देखिए... सड़क धंसकर हुआ गहरा गड्ढा, द्वारका के लोगों में मचा हाहाकार
पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 बी में बारिश के बाद सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिससे यातायात बाधित हो गया। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। डीडीए की टीम मरम्मत कार्य में जुटी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में जलभराव और सड़क की कमजोरी को कारण बताया गया है। द्वारका में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में द्वारका थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-16 बी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास रविवार सुबह हुई वर्षा के बीच जलभराव से सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि द्वारका क्षेत्र में यह एक प्रमुख मार्ग है।
वहीं, प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और मरम्मत कार्य पूरा होने तक सावधानी बरतने की अपील की है। काफी व्यस्त मानी जाने वाली इस सड़क के धंसने से क्षेत्र में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
कोई राहगीर या वाहन चालक जो इस घटना से अंजान है, उसके लिए प्रभावित सड़क को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
वहीं, डीडीए की टीमें मौके पर पहुंची और और नुकसान का आकलन कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जलभराव और सड़क की सतह की संरचनात्मक कमजोरी इस हादसे का कारण हो सकती है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, हाईकोर्ट ने रद किया CIC का फैसला; DU ने दी थी चुनौती
पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। द्वारका में इसके पूर्व भी अचानक सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में जनकपुरी में भी सड़क धंसने का मामला सामने आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।