Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन मार्गों पर जाने से बचें, पांच घंटे तक रहेंगे बंद; जानिए वजह
राजधानी दिल्ली में आगामी रविवार को राहगीरी दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 27 Oct 2023 04:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) आगामी रविवार को राहगीरी दिवस मनाएंगे। इसका आयोजन राहगीरी फाउंडेशन की मदद से कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
यातायात को लेकर दिशा-निर्देश जारी
कनॉट सर्कल पर कहीं भी किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कनॉट सर्कल पर आगंतुकों के किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन सड़कों पर खड़े पाए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों का पालन नहीं होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों को काली बाड़ी ट्रैफिक पिट पर ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े पुलिसवाले को उड़ाया, दिल्ली से सामने आया दिल दहलाने वाले हादसे का VIDEO
इन मार्गों पर जाने से बचें
आउटर सर्कल से इनर सर्कल, कनॉट सर्कल में प्रवेश करने वाले रेडियल रोड पर जाने की किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
बाबा खड़क सिंह मार्ग पर डीएलएफ मल्टीलेवल पार्किंग बाहरी सीसी पार्किंग स्थल, कनॉट प्लेस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।