RRTS Corridor: मिनटों में दिल्ली से मेरठ, नमो भारत आसान करेगी सफर; प्रोजेक्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट
Delhi Meerut RRTS Corridor Project दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन जल्द शुरू हो जाएगी। अभी फिलहाल गाजियाबाद में ट्रेन चल रही है। कुछ माह बाद यह दिल्ली-मेरठ के पूरे कॉरिडोर पर दौड़ती नजर आएगी। ट्रैक बिछाने एवं ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) इंस्टॉलेशन का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रोजेक्ट का काम 98 प्रतिशत तक हो चुका है।
संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ की दूरी अगले कुछ ही माह में सिमटने वाली है। 82 किमी लंबा आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS Corridor) 80 किमी यानी करीब 98 प्रतिशत तक बन गया है। केवल दो किमी का वायाडक्ट निर्माणाधीन है।
कॉरिडोर पर ट्रैक बिछाने का कार्य भी साथ-साथ चल रहा है। एक बार ट्रेन शुरू हो जाने पर दिल्ली से मेरठ की दूरी 60 मिनट से भी कम समय में पूरी हो जाएगी।
34 किमी में फिलहाल चल रही नमो भारत
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर 25 स्टेशन होंगे। गाजियाबाद में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक आठ स्टेशनों, साहिबाबाद, गाजियाबाद, डीपीएस राजनगर गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नार्थ पर 34 किमी के सेक्शन में नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है।
जल्द ही मेरठ साउथ स्टेशन भी जुड़ने वाला है। इस स्टेशन के जुड़ने से आरआरटीएस संचालित खंड की लंबाई 42 किमी हो जाएगी।
दिल्ली में 14 किमी कॉरिडोर
दिल्ली में आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 14 किमी है, जिसमें नौ किमी का एलिवेटेड जबकि पांच किमी का भूमिगत स्ट्रेच है। दिल्ली सेक्शन में सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन शामिल हैं, जिनका निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।