महाराष्ट्र के नासिक में डेढ़ करोड़ रुपये का पान मसाला बरामद
महाराष्ट्र से बरामदगी होने पर वहां अन्न औषध विभाग में ही उसे दाखिल किया है। गिरफ्तार आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाया गया है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 07:47 AM (IST)
नोएडा (जेएनएन)। डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का रजनीगंधा पान मसाला लदा ट्रक लेकर चालक और क्लीनर के फरार होने के मामले की जांच में कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। आरोपित डंगूर सिंह मगसे राज पुरोहित रायगढ़ महाराष्ट्र का निवासी है। पकड़े गए आरोपित पर ट्रक चालक से गलत तरीके से पान मसाला खरीदने का आरोप है।
इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर ट्रक पर लदा डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 350 कार्टून रजनीगंधा पान मसाला बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर के अनुसार गिरफ्तार व्यवसायी ने ट्रक चालक से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का पान मसाला 26 लाख रुपये में खरीदा था।
महाराष्ट्र से बरामदगी होने पर वहां अन्न औषध विभाग में ही उसे दाखिल किया है। गिरफ्तार आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाया गया है। इस मामले में ट्रक चालक और क्लीनर अभी फरार हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।