सफदरजंग अस्पताल में शुरू हुई बैरिएट्रिक सर्जरी, मोटापे से पीड़ित मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क इलाज
सफदरजंग अस्पताल में बैरिएट्रिक व मेटाबोलिक क्लीनिक शुरू हो गया है। इस विशेष क्लीनिक में मोटापे से पीड़ित मरीजों को निशुल्क परामर्श और उपचार मिलेगा। बैरिएट्रिक सर्जरी से मोटापे के साथ-साथ डायबिटीज हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों को भी नियंत्रित किया जा सकता है। मौजूदा समय में दिल्ली में एम्स सहित राजधानी के चार सरकारी अस्पतालों में ही बैरियाट्रिक सर्जरी की सुविधा है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सफदरजंग अस्पताल में बैरिएट्रिक व मेटाबोलिक क्लीनिक शुरू किया गया है। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. वंदना तलवार ने इस विशेष क्लीनिक का शुभारंभ किया। यह क्लीनिक हर सप्ताह सोमवार को दोपहर दो बजे से चलेगा। जिसमें मोटापे से पीड़ित मरीज देखे जाएंगे। इसलिए सफदरजंग अस्पताल में अब मोटापे की सर्जरी भी शुरू होगी। मोटापे से पीड़ित लोग निशुल्क इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे।
मौजूदा समय में दिल्ली में एम्स सहित चार सरकारी अस्पतालों में ही बैरियाट्रिक सर्जरी की सुविधा है। जिसमें एम्स के अलावा लोकनायक, आरएमएल व लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) का अस्पताल शामिल है। सफदरजंग अस्पताल में पहले बैरिएट्रिक व मेटाबोलिक क्लीनिक नहीं चलता था। इस वजह से मोटापे की सर्जरी भी नहीं होती थी। लिहाजा इस अस्पताल में अब तक एक भी बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं हुई है।
कई मेटोबोलिक बीमारियों का कारण बन रहा मोटापा
अस्पताल के जनरल सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. राज कुमार चेजारा ने बताया कि मोटापा डायबिटीज, हाइपरटेंशन सहित कई मेटोबोलिक बीमारियों का कारण बन रहा है। दुनिया भर में ऐसे कई शोध हुए हैं जिसमें पाया गया है कि मोटापे से पीड़ित लोगों का वजन यदि कम हो जाए तो डायबिटीज व हाइपरटेंशन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद डायबिटीज व हाइपरेटेंशन की दवाएं कम हो जाती है। कई मरीजों की दवाएं बंद भी हो जाती है।क्लीनिक शुरू होने से अब मरीजों का वर्कअप शुरू होगा
बैरिएट्रिक व मेटाबोलिक क्लीनिक शुरू होने से अब मरीजों का वर्कअप शुरू हो सकेगा। अधिक मोटापे के साथ-साथ डायबिटीज, ब्लड प्रेशर इत्यादि बीमारियों से पीड़ित लोग इस विशेष क्लीनिक में देखे जाएंगे। इस दौरान बैरिएट्रिक सर्जरी के योग्य मरीजों की सूची तैयार की जाएगी। एक से दो माह में बैरिएट्रिक सर्जरी भी शुरू हो जाएगी। इससे मोटापे से पीड़ित लोगों को फायदा होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।