Unified Pension Scheme: 'पेंशन के नाम पर लाखों कर्मचारियों के साथ धोखा', संजय सिंह ने मोदी सरकार पर बोला हमला
Unified Pension Scheme आप नेता संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाकर देश के कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को वापस लागू करे। क्योंकि ओल्ड पेंशन स्कीम में 20 साल की नौकरी करने के बाद पेंशन का प्रावधान था।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाई गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम Unified Pension Scheme को देश के कर्मचारियों के साथ धोखा बताया है।
आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यूपीएस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने यह स्कीम लाकर लाखों कर्मचारियों के साथ धोखा किया है।
उन्हाेंने कहा कि 25 साल की नौकरी होने पर ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा। ऐसे में 20 साल की नौकरी करने वाले अर्ध सैनिक बलों के लाखों कर्मचारी इसका लाभ नहीं ले पाएंगे। दूसरी तरफ केंद्र सरकार जब तक कर्मचारी की नौकरी करेगा, तब तक 10 फीसदी राशि यूपीएस के तहत काटती रहेगी और नौकरी के अंतिम 12 महीने का औसत निकाल कर छह महीने की सैलरी उसे कैश में दे देगी।
संजय सिंह कहा हमारी मांग है कि केंद्र सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को वापस लागू करे। ओल्ड पेंशन स्कीम में नौकरी की अवधि 20 साल थी और इसका लाभ अर्ध सैनिक बलों को भी मिल रहा था। जबकि यूनिफाइड पेंशन स्कीम न्यू पेंशन स्कीम से भी खराब है।
यह भी पढ़ें- Unified Pension Scheme में पेंशन का कैसे होगा कैलकुलेशन, कर्मचारी कितना करेंगे कंट्रीब्यूट?
उन्होंने कहा कि आज देश के विपक्ष की यह बात साबित हो गई कि विपक्षी दल जनता की आवाज बुलंद कर रहा था। केंद्र सरकार खुद अपने कर्मचारियों का दमन कर रही थी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने भाजपा के खिलाफ वोट किया, उससे भाजपा को थोड़ी अक्ल आ गई है। वो जल्द ही अग्निवीर स्कीम का फैसला भी वापस ले लेगी। अग्नीवीर जैसी स्कीम ने लाखों युवाओं के फौज में जाने का सपना तोड़ा है। वहीं सौरभ भारद्वाज ने भी इस मुद्दे पर केद्र पर निशाना साधा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।