Parliament Security Breach: 6 डिग्री और NET क्वालिफाई... अच्छी-खासी पढ़ी लिखी है नीलम, संसद की सुरक्षा में लगाई सेंध
संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन आज एक बार फिर संसद के अंदर और बाहर दो ऐसे वाकये हुए जिसने पूरे देश को न सिर्फ हैरान कर दिया बल्कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आज संसद के बाहर दो लोगों ने प्रदर्शन किया और संसद के अंदर भी दो लोग दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच में कूद गए।
कौन है उच्च शिक्षा प्राप्त नीलम?
इन दोनों वाकयों में एक महिला भी शामिल रही है। इस महिला की पहचान नीलम के रूप में हुई है नीलम जींद जिले के उचाना के एक गांव की रहने वाली है। उसने छह डिग्रिया ले रखी हैं।नीलम ने मीडिया से कही थी ये बात
नीलम की मां ने कही ये बात
नीलम की मां ने इस हमले के बाद कहा है कि मेरी बेटी बेरोजगारी को लेकर परेशान थी। मैंने उससे बात की थी लेकिन उसने मुझे कभी दिल्ली के बारे में कुछ नहीं बताया। उसने मुझे बताया था कि वह बहुत ज्यादा पढ़ी-लिखी है लेकिन उसके पास कोई नौकरी नहीं है, इससे अच्छा तो वह मर जाए।#WATCH | Jind, Haryana | Mother of one of the accused - Neelam - who was caught from outside the Parliament, says, "...She was worried about unemployment...I had spoken with her but she never told me anything about Delhi. She used to tell me that she is so highly qualified but… pic.twitter.com/JEnVysK2UB
— ANI (@ANI) December 13, 2023
नीलम के भाई ने खोले ये राज
#WATCH जिंद, हरियाणा: संसद के बाहर से पकड़ी गई एक अभियुक्त नीलम के छोटे भाई ने कहा, ''... हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है हमें जानकारी थी कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में है... वह सोमवार हमसे मिलने आई थी और कल लौटी है। वह BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और… pic.twitter.com/8clvSOPnKx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
गृह सचिव और दिल्ली के सीपी संसद में मौजूद
गृह सचिव अजय भल्ला और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा घटना के तुरंत बाद ही संसद भवन पहुंच गए थे। दोनों अब तक वहीं हैं। जानकारी मिली है कि संसद भवन के दर्शक दीर्घा से कूदने वाला सागर शर्मा लखनऊ और मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है। दोनों के पते की जांच की जा रही है। अभी दोनों के साथ वहीं की सुरक्षा एजेंसी जांच कर रही है। कुछ देर में दोनों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा। चारों के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल कर सभी एजेंसियां इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं।इन सवालों के जवाब तलाश रहीं एजेंसियां
- इनके पीछे कौन है?
- ये लोग एक-दूसरे को कब से जानते हैं?
- एक-दूसरे के संपर्क में कैसे आए?
- यह चारों दिल्ली कब और कैसे आए?
- यहां आए तो कहां ठहरे?
- इन चारों के पारिवारिक और फ्रेंड सर्किल के बारे में भी पता लगाया जा रहा है?
- ये लोग सोशल मीडिया के जरिए भी क्या एक-दूसरे से जुड़े थे?