Satish Kaushik: विकास मालू की पत्नी का पुलिस कमिश्नर को पत्र, जांच अधिकारी बदलने की मांग; लगाया गंभीर आरोप
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के केस में नए-नए एंगल सामने आ रहे हैं। कौशिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के केस में बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने जांच अधिकारी को बदलने की मांग की है।
By AgencyEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 13 Mar 2023 02:47 PM (IST)
नई दिल्ली, आईएएनएस। बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के केस में नए-नए एंगल सामने आ रहे हैं। कौशिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के केस में बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने जांच अधिकारी को बदलने की मांग की है। बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर विजय सिंह के खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज कराई है।
इंस्पेक्टर पर विजय सिंह पर लगाया आरोप
शिकायत के माध्यम से आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर विजय सिंह ने एक बार कथित तौर पर सभी सबूतों को नष्ट कर उसके यौन उत्पीड़न मामले को दबाने की कोशिश की थी। महिला ने कहा कि वह चाहती है कि विजय सिंह के बजाय कोई और जांच करे। साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि वह उसके पति के साथ मिलीभगत कर रही था। विजय सिंह को वरिष्ठ अधिकारियों ने 15 करोड़ रुपये के मामले के आरोपों को देखने के लिए प्रतिनियुक्त किया है।
उसका पति सतीश को वापस नहीं करना चाहता था पैसा
महिला ने दावा किया है कि सतीश कौशिक ने उसके पति को निवेश के लिए 15 करोड़ रुपये दिए और अपने पैसे वापस मांग रहा था। उसने आरोप लगाया है कि उसका पति सतीश कौशिक को पैसे वापस नहीं करना चाहता था और अपने फार्म हाउस पर गोलियों के माध्यम से मार दिया। उसने शिकायत में आरोप लगाया कि 22 नवंबर, 2022 को जब मेरे साथ पुलिस दल ने पुष्पांजलि स्थित 'मालू फार्म' पर छापा मारा तो सभी आरोपित फार्म हाउस पर थे, लेकिन इंस्पेक्टर विजय ए सिंह ने जानबूझकर और जानबूझकर उन्हें भागने के लिए मौका दिया।वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध करा सकती हूं- महिला
साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज वाले डीवीआर को जब्त नहीं किया और उन्हें कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन को आपूर्ति करने के लिए 10 दिनों का नोटिस जारी किया। इस प्रकार, उसने विकास मालू को सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने का पर्याप्त अवसर दिया। बिजनेसमैन की पत्नी ने आगे कहा कि मैं इसे साबित करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध करा सकती हूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।