Satish Kaushik: विसरा रिपोर्ट से उठेगा मौत की वजह से पर्दा, विकास मालू ने दूसरी पत्नी के आरोपों पर दी सफाई
Satish Kaushik Death Case प्रसिद्ध फिल्मकार व अभिनेता सतीश कौशिक की मौत की गुत्थी दिन-प्रतिदिन उलझती जा रही है। उनकी मौत के मामले में कुबेर गुटखा कंपनी के मालिक उद्योगपति विकास मालू की दूसरी पत्नी सानवी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
By Rakesh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 12 Mar 2023 10:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रसिद्ध फिल्मकार व अभिनेता सतीश कौशिक की मौत की गुत्थी दिन-प्रतिदिन उलझती जा रही है। उनकी मौत के मामले में कुबेर गुटखा कंपनी के मालिक उद्योगपति विकास मालू की दूसरी पत्नी सानवी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को भेजे पत्र में सानवी ने आरोप लगाया है कि विकास ने 15 करोड़ रुपये के चक्कर में सतीश कौशिक की हत्या की है।
हालांकि, इस मामले में अब तक कौशिक के स्वजन व उनके मैनेजर संतोष राय ने किसी तरह का शक नहीं जताया है। कौशिक के भतीजे निशान कौशिक ने मुंबई में दैनिक जागरण को बताया कि 15 करोड़ के चक्कर में कौशिक की हत्या की बात बेबुनियाद है और उन्होंने इसकी जांच के लिए पुलिस से कोई अनुरोध भी नहीं किया है।
पुलिस ने भले ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हार्ट अटैक के कारण उनकी स्वाभाविक मौत होने का दावा किया है, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की बात सामने आने पर पुलिस ने दिल्ली सरकार के फोरेंसिक साइंस लैब से अनुरोध किया है कि वो जल्द से जल्द विसरा रिपोर्ट सौंप दे। इससे कौशिक की मौत की सही वजह सामने आ सकेगी।
विकास मालू ने तोड़ी चुप्पी
दूसरी पत्नी के आरोपों पर विकास ने चुप्पी तोड़ते हुए सभी आरोपों को गलत बताया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में विकास ने लिखा है, पिछले 30 साल से मेरे और सतीश जी के पारिवारिक संबंध रहे हैं। मेरे नाम पर कीचड़ उछालने में लोगों ने कुछ मिनट भी नहीं लगाए। खूबसूरत जश्न के बाद ये दुखद घटना हुई।
हादसे कभी बताकर नहीं आते और इनपर किसी का बस नहीं चलता। मैं गुजारिश करना चाहूंगा कि सभी की भावनाओं की कद्र करें। मैं सतीश जी को हमेशा मिस करूंगा। विकास ने होली की पार्टी का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में सतीश कौशिक भी दिखाई दे रहे हैं, जो एक गीत पर नृत्य करते नजर आ रहे हैं।
निजी सचिव से की थी दूसरी शादी
पुलिस का कहना है कि विकास पहली पत्नी से विवाद के कारण अलग हो गया था। इसके बाद उसने अपनी निजी सचिव सानवी से दूसरी शादी कर ली थी। सानवी से भी विवाद होने के कारण पिछले साल उसने विकास के खिलाफ कापसहेड़ा थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। केस दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार नहीं किए जाने पर पत्नी ने निचली अदालत में अर्जी दायर कर पति के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने की गुहार लगाई थी।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था। कुछ माह बाद विकास ने इस नोटिस के खिलाफ उसी कोर्ट में अर्जी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लुकआउट नोटिस पर रोक लगा दी थी और उसे पुलिस जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए थे। कोर्ट के आदेश पर विकास पुलिस जांच में शामिल होता रहा। इसके बाद उसने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की, जिसे कोर्ट ने रद कर दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।