Delhi: सामान्य नहीं, बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी सतीश कौशिक की मौत? पार्टी से आपत्तिजनक दवाएं बरामद
अभिनेता सतीश कौशिक की राजधानी में हुई मौत को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। उनकी मौत सामान्य नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में होने की चर्चा है। उन्हें होली की पार्टी के बहाने दिल्ली के एक बड़े बिल्डर और एक गुटखा कंपनी मालिक ने दिल्ली बुलाया था।
By Rakesh Kumar SinghEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 10 Mar 2023 09:47 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता व फिल्मकार सतीश कौशिक की राजधानी में हुई मौत को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। उनकी मौत सामान्य नहीं, बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में होने की चर्चा है। उन्हें होली की पार्टी के बहाने दिल्ली के एक बड़े बिल्डर और एक गुटखा कंपनी मालिक ने दिल्ली बुलाया था। रजोकरी के वेस्ट एंड कालोनी स्थित एक आलीशान फार्म हाउस में गोपनीय तरीके से पार्टी आयोजित की गई थी। वहां से कुछ आपत्तिजनक दवाएं भी बरामद हुई हैं। ये पार्टी किस तरह की थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हुए, इसकी जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिस फार्म हाउस में पार्टी रखी गई थी, वह कुबेर गुटखा कंपनी के मालिक विकास मालू का है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह दुष्कर्म के एक केस में फरार चल रहा है। पुलिस उस मामले में उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पकड़े जाने से बचने के लिए वह अक्सर दुबई में ही रहता है। दिल्ली पुलिस ने उसके लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी नहीं कराया है। पार्टी आयोजित करने के लिए वह गत दिनों दुबई से दिल्ली आया था और अपने फार्म हाउस में कुछ चुनिंदा लोगों के लिए पार्टी आयोजित की थी। पार्टी के चुनिंदा लोगों में एक बिल्डर भी थे, जिनका वसंत कुंज, द्वारका और जनकपुरी आदि इलाके में प्रापर्टी का कारोबार है। वह दिल्ली पुलिस के एक विशेष आयुक्त के बेहद खासमखास माने जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि होली पर देर रात अचानक सतीश कौशिक को सीने में दर्द शुरू होने पर जब उन्हें फार्म हाउस से गुरुग्राम ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनकी मौत की सूचना मिलते ही विकास भूमिगत हो गया और अगले दिन वह दुबई भाग गया। उसने उक्त बिल्डर को मामले को निपटाने की जिम्मेदारी सौंप दी। बिल्डर ने रात में एक विशेष आयुक्त को कॉल कर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद विशेष आयुक्त ने जिले के एक अधिकारी को मामले को संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी। रात भर उस अधिकारी और बिल्डर की बात होती रही।
मामले में फार्म हाउस और उसके मालिक का कहीं भी नाम न आए, इसके लिए दो करोड़ रुपये के लेन-देन की बात भी सामने आ रही है। नौ मार्च को इस मामले में पुलिस ने सतीश कौशिक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद स्वजन को शव सौंप दिया था, ताकि भविष्य में किसी तरह के विवाद से बचा जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।