Move to Jagran APP

Delhi: सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप, सांसद प्रवेश वर्मा ने दर्ज कराई शिकायत

मनी लान्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वह जेल में मसाज करवाते नजर आ रहे है। इस मामले को लेकर बीजेपी की ओर से पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने हरि नगर थाना में सत्येंद्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 19 Nov 2022 05:20 PM (IST)
Hero Image
सत्येंद्र जैन के वायरल हो रहे वीडियो पर राजनीति तेज। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। चर्चित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह जेल में मसाज करवाते नजर आ रहे है। इस मामले को लेकर बीजेपी की ओर से पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने हरि नगर थाना में सत्येंद्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।  

ईडी ने कोर्ट से की थी शिकायत 

बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो तिहाड़ जेल की सीसीटीवी फुटेज का है जिसमें सत्येंद्र जैन बिस्तर पर लेटे-लेटे कुछ पढ़ रहे हैं। इसी दौरान वीडियो में एक शख्स को देखा जा रहा है, जो उनके पैरों की मालिश कर रहा है। हालांकि, इस मामले को लेकर ईडी की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन ईडी ने इस वीडियो को लेकर संबंधित कोर्ट को सूचित किया है।

मामले को लेकर आप ने दी सफाई 

इस मामले को लेकर जब विपक्ष आम आदमी पार्टी से सवाल कर रहा तब AAP की ओर से कहा गया है कि जेल में सत्येंद्र जैन के लिए खास तरह का इलाज चल रहा है। पार्टी की ओर से सफाई में कहा गया कि शारीरिक Complications के चलते जेल में रह रहे लोगों को कोर्ट के आदेश के तहत इलाज की इजाजत दी जाती है। इसके अलावा कहा गया कि आक्सीजन की कमी के कारण सत्येंद्र जैन को कई बार एक्यूपंक्चर थेरेपी दी जाती है। इस वायरल वीडियो में भी यही थेरेपी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली की तिहाड़ जेल में पैरों की मालिश करवाते मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, कोर्ट में पहुंचा मामला

यह भी पढ़ें- ED का कोर्ट में दावा- दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मिल रहीं कई सुविधाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।