Sawan 2024: आज से सावन का आरंभ, दिल्ली-NCR में बोल बम के जयकारों से गूंजे शिवालय
सावन माह की शुरुआत आज सोमवार को हो गई है। मंदिरों में भगवान शिव के भक्तों में उल्लास देखने को मिला। भोर होते ही जब मंदिरों के कपाट खुले तो भक्तों ने शिव आराधना की।। 22 जुलाई से शुरू हुए सावन में भक्तजन 19 अगस्त तक जलाभिषेक करोंगे। शहर में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दी। सबसे अधिक रौनक प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में देखने को मिली।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन आज 22 जुलाई से शुरू गया है। विशेष बात यह है कि सावन का पहला दिन ही सोमवार पड़ रहा है। इस सावन माह को देश के लिए काफी फलदायी माना जा रहा है।
ऐसे में शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कनाट प्लेस स्थित वीरेश्वर महादेव मंदिर, चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर व वनखंडी मंदिर समेत दिल्ली के अन्य देवालयों में उत्साह और भक्ति का माहौल है। यहां भक्तों के लिए विघ्न भोले भंडारी के दर्शन के इंतजाम किए जा रहे हैं। बांस, बल्ली से बैरिकेडिंग की जा रही है।
मंदिरों में आकर्षक सजावट
आकर्षक सजावट के साथ प्रकाश की व्यवस्था की गई है। विशेष कर कांवड़ियों के लिए कुछ स्थानों पर शिविर बनाने का क्रम शुरू हो गया है। पहले ही दिन कांवड़ियों के जलाभिषेक के लिए मंदिर में आएंगे, उसे देखते हुए मंदिरों में उनके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
देवालयों की सजावट पुष्प, आम्रपत्र, समेत बल्बों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह, सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर और बाहरी हिस्से में सीसीटीवी लगाए गए हैं। भक्तों की मदद के लिए वालंटियर्स भी तैनात किए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए किए गए विशेष इंतजाम
सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ मंदिर के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठकें हो रही हैं। इसमें तय किया जा रहा है कि प्रमुख देवालयों के बाहरी हिस्से में दिल्ली पुलिस व अर्द्धसैनिक बल की तैनाती हो। गौरी शंकर मंदर के प्रबंधकों ने बताया कि इसके लिए मंदिर के नजदीक पीसीआर के साथ एंबुलेंस भी खड़ी रहेगी। इसी तरह प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर गेट लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा चेकिंग अभियान को भी तेज कर दिया गया है। उधर, भक्तों द्वारा पूजा सामग्रियों की खरीदारी के साथ घरों में सफाई की जा रही है। चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में 12 ज्योर्तिलिंग के प्रतीक की प्राण प्रतिष्ठा की गई है, जिसके दर्शन का सौभाग्य भी इस सावन से मिलेगा।इस बार पांच सोमवार पड़ रहें हैं। यह परम सौभाग्य की बात है। सोमवार को शिव अभिषेक का विशेष महत्व होता है। भक्तों को इस बार पांच सोमवार अभिषेक का मौका मिलेगा। श्रावण, श्रवण का महीना है, इसलिए अच्छा सुने। शिव की चर्चा में रमे, शिवकथा को सुने। शिव स्तुति से सभी का कल्याण होगा।
-पंडित रमेश चंद शर्मा, श्रीसत्यनारायण मंदिर, चांदनी चौक
रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जाप के लिए ले रहे समय
सावन में रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप का विशेष महत्व है। इसके लिए लोग विशेष रूप से इस सावन माह का इंतजार करते हैं। इन अनुष्ठानों के लिए पंडित की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में मंदिरों में भक्त पहले से बुकिंग करा रहे हैं। साथ अनुष्ठानों के लिए तैयारी की जा रही है। बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी बढ़ गई है।