Delhi Rains LIVE Updates: दिल्ली-NCR में बारिश से सड़कें जलमग्न, कई इलाकों में जाम; रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन
Delhi Barish Update दिल्ली में बुधवार देर शाम हुई बारिश के कारण इस समय जगह-जगह जलजमाव है। एक तरफ उमस भरी गर्मी से आम लोगों को राहत तो मिली लेकिन वहीं दूसरी ओर सबके लिए आफत भी बनी रही। ट्रैफिक में फंसे लोग एक घंटे का सफर 3 से 4 घंटे में पूरे कर रहे थे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा की है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में और दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भीषण बारिश हुई। शाम को कहीं पर हल्की से मध्यम और कहीं मध्यम से भारी वर्षा दर्ज हुई। इसकी ही परिणाम है कि आज सुबह तक लोगों के घरों की गलियां नालियां बनी हुई हैं।
दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो गया और ट्रैफिक जाम की स्थिति है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां तीन घंटे में 119 मिमी वर्षा हुई। दिल्ली सरकार को 1 अगस्त (बृहस्पतिवार) के लिए स्कूल बंद ((Delhi Schools Closed) रखने का आदेश देना पड़ा।
दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के पूर्वानुमान के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम के तहत सभी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे। ओबेरॉय ने 'एक्स' पर लिखा राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के पूर्वानुमान को देखते हुए एमसीडी के सभी स्कूल कल, 1 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे। पढ़ें दिल्ली में हुई भारी बारिश की पल-पल का अपडेट:
Delhi Rains Live Updates:
- अगले दो घंटों में दिल्ली में भारी बारिश-IMD
- खराब मौसम के कारण दिल्ली में10 उड़ानों पर पड़ा असर
- पानी में डूबने से एक मासूम और महिला की मौत
- जलजमाव हुआ साफ-यातायात पुलिस
सेक्टर 62 के पास दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन पर Nh 9 पर लगा जाम।पूर्वी दिल्ली : पटपड़गंज रोड पर गणेश नगर के पास जलभराव के चलते पुलिस से बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।यह भी पढ़ें: Delhi Rain: यमुनापार में आफत बनीं बारिश, घंटों जाम में थमे रहे वाहनों के पहिएWaterlogging has been cleared. https://t.co/OpGI88cXGp
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 1, 2024