DU SOL में इस खास वर्ग के छात्रों के लिए सीटें होंगी आरक्षित, फीस में भी छूट का प्रावधान; 3 जून से दाखिले होंगे शुरू
एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने कहा कि सेना अर्द्ध सैनिक बल के मौजूदा जवान सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके बच्चों को के लिए अलग-अलग रियायतों के प्रावधान बनाए गए हैं। प्रो. मागो ने बताया कि एसओएल में एमएबीए कोर्स में पांच हजार सीटें तय हैं। इसमें सेना के जवानों समेत उनके बच्चों के लिए सीटें आरक्षित होंगी। बाकि विषयों में प्रवेश की सीमा नहीं है।
उदय जगताप, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में सेना और केंद्रीय पुलिस बल के जवानों और उनके बच्चों के लिए कोटे की व्यवस्था की गई है। एमबीए कार्यक्रम में उनके लिए सीटें आरक्षित की गई हैं, जबकि दूसरे विषयों में प्रवेश लेने पर उनक फीस में छूट का प्रावधान रखा है। एसओएल में दाखिले तीन जून से शुरू होंगे।
एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने कहा, सेना, अर्द्ध सैनिक बल के मौजूदा जवान, सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके बच्चों को के लिए अलग-अलग रियायतों के प्रविधान बनाए गए हैं। प्रो. मागो ने बताया कि एसओएल में एमएबीए कोर्स में पांच हजार सीटें तय हैं। इसमें सेना के जवानों समेत उनके बच्चों के लिए सीटें आरक्षित होंगी। बाकि विषयों में प्रवेश की सीमा नहीं है। इसलिए उन्हें फीस में छूट दी जाएगी।
फीस में 75 प्रतिशत तक की छूट
उन्होंने कहा कि मौजदा कर्मचारियों को फीस में 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। जो सेना व सशस्त्र बलों के जवाब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और पढ़ना चाहते हैं, उन्हें 50 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। एसओएल में प्रवेश लेने वाले उनके बच्चों को फीस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।प्रो. मागो ने बताया कि अग्निवीर योजना से बाहर आने वाले जवानों को ध्यान में रखकर यह प्रविधान किए गए हैं। अग्निवीर बनने वाले जो जवान पढ़ाई पूरी नहीं कर सके हैं, वे एसओएल से उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। इग्नू ने भी उनके लिए कोर्स की शुरुआत की है।
हेल्प सेंटर करेंगे छात्रों के फार्म भरने में मदद
एसओएल प्रशासन प्रवेश के लिए फार्म भरने वाले छात्रों के खर्च को घटाने और परेशानी कम करने के लिए सपोर्ट सिस्टम तैयार किया है। इसके तहत एसओएल के उत्तरी परिसर और पश्चिमी परिसर में छात्र व कर्मचारियों का दल उनकी मदद करेगा। इसकी शुरुआत 15 जून से होगी।प्रो. पायल मागाे ने बताया कि फार्म भरवाने आने से पहले छात्र को आनलाइन स्लाट बुक करना होगा। एसओएल की वेबसाइट पर अप्वाइंटमेंट का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करते ही वे जरूरी जानकारी भरकर स्लाट बुक कर सकेंगे। उन्होंने कहा, इंटरनल असेसमेंट खत्म हो चुके हैं। छात्रों को जहां आइए का विकल्प दिखता था, वहीं अब अप्वाइंटमेंट का विकल्प दिखेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।