DU स्नातक प्रवेश का दूसरा चरण शुरू, 16 तारीख को जारी होगी पहली सूची; एक क्लिक में पढ़ें बाकी अपडेट
NTA की तरफ से CUET के परिणाम की घोषणा के बाद से बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरु कर दी। सात अगस्त तक छात्र कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकताएं भर सकेंगे। बता दें कि प्रवेश की पहली सूची 16 अगस्त को जारी होगी। दूसरे चरण की जानकारी देने के लिए आज वेबिनार भी आयोजित की जाएगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी के परिणाम की घोषणा के बाद (CUET exam results) बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। छात्र सात अगस्त तक कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) पोर्टल के जरिये कॉलेज और कोर्स के संयोजन भर सकते हैं। प्रवेश की पहली सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी।
डीयू (DU) का कहना है कि जिन छात्रों ने पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था, उन्हें प्रवेश की योग्यता को पूरा करने और पसंदीदा कोर्स और कॉलेज संयोजन चुनने के लिए अपने डैशबोर्ड पर लाग इन करना होगा। जिन छात्रों ने अभी तक सीएसएएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वे भी पंजीकरण करा सकेंगे।
डीयू (Delhi University) की ओर से पहले चरण को खत्म नहीं किया गया है। डीयू ने दोनों चरणों को छात्रों के लिए सात अगस्त शाम 04:59 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया है। इसके बाद इनमें पंजीकरण नहीं कराया जा सकेगा और पहली सूची जारी होने तक छात्र कालेज और कोर्स के संयोजन नहीं भर पाएंगे।
छात्र द्वारा भरकर सब्मिट की गईं प्राथमिकताएं शुक्रवार नौ अगस्त को शाम पांच बजे ऑटो-लॉक हो जाएंगी। 11 अगस्त को सिम्युलेटेड रैंक जारी की जाएगी। इसके आधार पर 12 अगस्त तक छात्र अपने संयोजनों में बदलाव कर सकेंगे। इसके बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी।
पहले चरण की प्रक्रिया पूरी करने वाले छात्रों के लिए चार अगस्त रात 12 बजे तक के लिए करेक्शन विंडो खोली गई है। छात्र गलती में सुधार कर सकते हैं। डीयू ने कहा है कि दूसरे चरण में छात्रों को 12वीं कक्षा में उनके द्वारा पढ़े गए विषयों को उन विषयों से जोड़ना होगा, जिनमें उन्होंने सीयूईटी 2024 दी थी।
कॉलेज और कोर्स के संयोजनों में केवल उन्हीं सीयूईटी पेपरों को डीयू प्रवेश के लिए मान्य करेगा, जिनमें छात्रों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। विषयों की समानता से संबंधित विवरण के लिए छात्रों को डीयू का इन्फार्मेशन बुलेटिन देखने की सलाह दी गई है।
कॉलेज और कोर्स के सही संयोजन भरने की जिम्मेदारी छात्र की होगी। डीयू ने कहा है कि इस संबंध में विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा। बता दें की डीयू ने 28 मई को पहले चरण की शुरुआत की थी। डीयू ने 69 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर कुल 79 कार्यक्रमों में दाखिले की घोषणा की है। इन कालेजों में बीए प्रोग्राम में 183 विषयों के संयोजन उपलब्ध हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।