देश में CAA लागू होने के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई है। नागरिकता संशोधन अधिनियम की घोषणा के बाद पूर्वी दिल्ली के यमुनापार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों के द्वारा इलाके में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। खास बात है कि वर्ष 2020 में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्वी जिले में दंगे भड़के थे। उस दौरान 53 लोगों की मौत हुई थी।
पीटीआई, नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई है। नागरिकता संशोधन अधिनियम की घोषणा के बाद उत्तरपूर्वी दिल्ली, शाहीन बाग, जामिया समेत दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों के द्वारा इलाके में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज
डीसीपी नॉर्थईस्ट जॉय टिर्की ने बताया कि दिल्ली के उत्तर-पूर्व जिले के हर एक आम आदमी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि संवेदनशील इलाके में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूर्वोत्तर जिला पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों द्वारा गहन गश्त और जांच की जा रही है। सभी से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है।
सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च
डीसीपी ने कहा कि हमने अर्धसैनिक बलों के साथ रात की निगरानी बढ़ा दी है। किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हमने हर आम लोगों की सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च निकाला। खास बात है कि वर्ष 2020 में सीएए और एनआरसी को लेकर उत्तर पूर्वी जिले में दंगे भड़के थे।VIDEO | Security heightened in North East Delhi, following Centre's announcement of implementation of Citizenship (Amendment) Act, 2019 (CAA). pic.twitter.com/9TR1j2yI47
— Press Trust of India (@PTI_News) March 11, 2024
क्या है नागरिकता संशोधन कानून?
बता दें कि CAA नागरिकता संशोधन कानून 2019, तीन पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) के उन अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोलता है, जिन्होंने लंबे समय से भारत में शरण ली हुई है। इस कानून में किसी भी भारतीय, चाहे वह किसी मजहब का हो, की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है। भारत के मुस्लिमों या किसी भी धर्म और समुदाय के लोगों की नागरिकता को इस कानून से कोई खतरा नहीं है।
यह भी पढ़ें-
दूल्हे के हाथों में हथकड़ी, साथ में पुलिसकर्मी भी लेंगे फेरे; दिल्ली में कुछ ऐसे होगी गैंगस्टर काला जठेडी और लेडी डॉन की शादीदिल्ली के गांवों में भी पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, अमित शाह करेंगे 41 गांवों में पीएनजी सुविधा का उद्घाटन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।