Move to Jagran APP

मंदिर पर हमले के विरोध में कनाडा उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई, हिंदू-सिख संगठन का मार्च

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों के विरोध में एक हिंदू-सिख संगठन के सदस्यों के मार्च करने के बाद कनाडा उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्य चाणक्यपुरी इलाके में उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी तरह की बाधा न आए यह सुनिश्चित करने के लिए उच्चायोग के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी है।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 10 Nov 2024 04:25 PM (IST)
Hero Image
हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्यों ने कनाडा दूतावास के पास हिंदू मंदिर पर हुए हमले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
निहाल सिंह, नई दिल्ली। कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों और हिंसा के विरोध में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम ने दिल्ली में शांति पथ स्थित कनाड़ा के दूतावास के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजाम की पहली कड़ी को तोड़ दिया और बैरिकेडिंग को लांगते हुए दूतावास के नजदीक पहुंचने की कोशिश दिखे।

हालांकि मौके पर तैनात पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने प्रदर्शनकारियों दूतावास के नजदीक जाने से रोकने में सफलता प्राप्त की। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों ने वहीं पर नारेबाजी की। इसके बाद कनाडा के दूतावास में ज्ञापन भी सौंपा गया।

प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल

इसमें कनाडा़ में हुई हिंसा में शामिल आरोपितों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सिख पुरुष व महिलाएं शामिल थी। जो कि हाथों में हिंसा का विरोध करने वाले नारे लिखी तख्तियां लेकर थी। साथ ही हिंदू सिख भाई-भाई के नारे भी प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए।

दूतवास को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन का नेतृत्व रहे प्रो. हरजिंदर कौर, रिटायर्ड ब्रिगेडियर पीएस गोथरा, सरदार तजिंदर सिंह मारवाह ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कनाडा दूतावास को सौंपे ज्ञापन में चार नवंबर को ब्रैंपटन (कनाडा) में एक मंदिर के पास हुई हिंसा की घटना की निंदा की गई। घटना ने दुनियाभर में हिंदू और सिख समुदायों के बीच भारी संकट और भय पैदा कर दिया है।

हमले की निंदा की

रिटायर्ड ब्रिगेडियर पीएस गोथरा ने कहा कि हम अलगाववादियों द्वारा कनाडा में गुप्त उद्देश्यों से विभाजन पैदा कर कथित समर्थन को लेकर बेहद चिंतित हैं। हम इन तत्वों की भूमिका की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार को चाहिए कि इन चिंताओं को दूर करने और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।

प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा कि हमेशा से सिख समुदाय मंदिर निर्माण में योगदान देता रहा है। जिस तरह के आरोप सिख समुदाय पर लगाए जा रहे हैं वह हिंदुओं और सिखों को बांटने की कोशिश है। इसे सिख समुदाय कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही कनाडा में हिंदू मंदिरों की सुरक्षा पुख्ता होनी चाहिए।

दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों के विरोध में हिंदू-सिख संगठन के विरोध प्रदर्शन के बाद शांतिपथ स्थित कनाडा उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्यों ने चाणक्यपुरी इलाके में उच्चायोग की ओर मार्च निकाला था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था में किसी तरह की बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए उच्चायोग के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी है, क्योंकि कुछ प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग को लांघने की कोशिश करते देखा गया था।

उन्होंने बताया कि हमने विरोध मार्च के आह्वान के बाद कनाडा के उच्चायोग के बाहर अतिरिक्त बल और बैरिकेडिंग तैनात की है। किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।