Move to Jagran APP

IN Pics: दिल्ली में कार गड्ढे में समाई, तस्वीरों में देखिए बारिश से Delhi-NCR की सड़कों का हाल

गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर के सामने बाढ़ जैसी स्थिति सड़कों पर नजर आयी। यहां पर 3 फुट तक पानी जमा हो गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में बारिश से रिंग रोड पर जलभराव देखा जा रहा है जबकि कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 19 Jul 2021 06:49 PM (IST)
Hero Image
द्वारका बीच सड़क गड्ढे में समाई कार। जागरण
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने जहां भीषण गर्मी से राहत दी है वहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। विशेष रुप से उनकी परेशानी बढ़ी है जो वाहन लेकर घर से बाहर निकले हैं। दिल्ली और गुरुग्राम में बारिश के दौरान जलभराव की कई तस्वीरें सामने आयी हैं। तस्वीरों को देखने पर लग रहा है कि सड़क ही तालाब बन गई है। जलजमाव से कई जगहों पर वाहन भी फंस गए। 

वहीं द्वारका में भारी बारिश से एक कार बीच सड़क पर गड्ढे में समा गई। इसे निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा।

बाहरी दिल्ली में बारिश के बाद नरेला लामपुर अंडरपास में लबालब पानी भर गया। पानी में मिनी बस और ट्रैक्टर फंस गए।

गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर के सामने बाढ़ जैसी स्थिति सड़कों पर नजर आयी। यहां पर 3 फुट तक पानी जमा हो गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में बारिश से रिंग रोड पर जलभराव देखा जा रहा है जबकि कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी है।

गुरुग्राम में धनवापुर-लक्ष्मण विहार रोड पर जलभराव में जीएमसीबीएल की सिटी बस भी फंस गई।

साइबर सिटी सिग्नेचर टावर स्थित सड़क तालाब में तब्दील हो गई। एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर पानी में डूब गया।

राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से रिंग रोड पर जलभराव हो गया है। इसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो गई है। 

शालीमार बाग मुख्य मार्ग स्थित फ्लाईओवर के नीचे बारिश से हुए जलभराव से गुजरती डीटीसी बस।

आजादपुर अंडरपास से बारिश का पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं। जिससे इस मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

दिल्ली की आजाद मार्केट में सड़क पर जमा पानी दुकानों में पहुंच रहा है। रोड पर जलजमाव से दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है।

वहीं, फरीदाबाद शहर के अति व्यस्त और अति महत्वपूर्ण सेक्टर 12 स्थित जिला लघु सचिवालय की ओर जाने वाले मार्ग पर जलजमाव हो गया है।

रेवाड़ी के गोलचक्कर चौक पर भी बारिश का पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेवाड़ी में थोड़ी सी बारिश में ही शहर में जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई। विभिन्न मोहल्लों के निचले इलाके में घरों के अंदर बरसात का पानी घुसने से लोग पानी निकासी करते रहे। सड़क और नालियों में पानी भरने से सीवर भी ओवरफ्लो हुए।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में चलती कार के नीचे से सड़क खिसकी, गड्ढे में समाई पुलिस कांस्टेबल की कार; देखें तस्वीरें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।