G20 in Delhi: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये एडवाइजरी, नहीं तो होगी परेशानी; इन रास्तों पर ट्रैफिक है प्रभावित
G20 Summit in Delhi Traffic Advisory दिल्ली पुलिस ने दो सितंबर यानी शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की थी जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रहा। अब आज यानी तीन सितंबर को भी दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। इस कारण दिल्ली के कई रास्तों पर यातायात प्रभावित रहने वाला हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sun, 03 Sep 2023 10:14 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली में अगले हफ्ते जी-20 समिट (G20 Summit in Delhi) होने वाली है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली पुलिस ने दो सितंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल की थी, जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रहा।
दिल्ली में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की फुल ड्रेस रिहर्सल होने जा रही है। इस कारण दिल्ली के कई रास्तों पर यातायात प्रभावित रहने वाला हैं।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर आईपी पार्क के पास कामर्शियल सार्वजनिक वाहनों को प्रगति मैदान की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा। उनको एनएच 9 पर डायवर्ट किया गया है।
इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
इन रास्तों से यात्रा करने की सलाह
पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर
डीएनडी फ्लाईओवर,आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, रिंग रोड, रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, मॉल रोड, बरार स्क्वायर, नारायणा फ्लाईओवर तक, युधिष्ठिर सेतु, रिंग रोड, लाला जगत नारायण मार्ग चंदगी राम अखाड़ा, एम्स चौक, आजाद पुर चौक, रिंग रोड।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।