AAP नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर क्या बोले वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी? सुप्रीम कोर्ट को लेकर बताई अहम बात
दिल्ली में शराब नीति मामले में आप (AAP) नेता मनीष सिसोदिया की याचिका को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि सिसोदिया पिछले 16 महीनों से जेल में बंद हैं। सिंघवी ने कहा कि मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में सुनवाई में देरी होने पर शिकायत कर रहे हैं। बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर गौर करने के लिए कहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया की याचिका को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने उल्लेख किया है।
उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पिछले 16 महीनों से जेल में बंद हैं और शराब नीति मामले में सुनवाई शुरू होने में देरी की शिकायत कर रहे हैं।अधिवक्ता अभिषेक मुन सिंघवी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर गौर करने का आश्वासन दिया है।
के. कविता ने डिफॉल्ट जमानत के लिए दायर की याचिका
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला में आरोपित बीआरएस नेता के. कविता ने सीबीआई मामले में डिफॉल्ट बेल की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है। इस पर आज सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा विचार किए जाने की संभावना है। कोर्ट आज उनके खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर आरोप-पत्र पर भी विचार करेगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: दिल्ली में बनेगा साबरमती जैसा रिवरफ्रंट, आकर्षण का केंद्र होगा यमुना नदी का ये हिस्सा; मिलेंगी कई सुविधाएं
बता दें कि इस मामले में ईडी ने कविता को 15 मार्च को अरेस्ट किया था। मामले में बीआरएस नेता के. कविता के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।