Move to Jagran APP

100 लोगों की हत्या करने वाला सीरियल किलर डॉक्टर गिरफ्तार, 4 राज्‍यों की पुलिस को थी तलाश

सौ से अधिक हत्याओं को अंजाम देने वाले बीएएमएस की डिग्री लेकर डॉक्टर बने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी 62 वर्षीय देवेंद्र शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 29 Jul 2020 09:31 PM (IST)
Hero Image
100 लोगों की हत्या करने वाला सीरियल किलर डॉक्टर गिरफ्तार, 4 राज्‍यों की पुलिस को थी तलाश
नई दिल्ली [लोकेश चौहान]। 11 वर्ष तक राजस्थान के जयपुर में क्लीनिक चलाया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और अमरोहा में दो फर्जी गैस एजेंसियों के संचालन मामले में गिरफ्तार हुआ। दस वर्ष तक किडनी रैकेट से जुड़ा रहा। 2004 में हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार हुआ। इसी दौरान वर्ष 2002 से 2004 के बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में सौ से अधिक टैक्सी चालकों की हत्या की थी। हत्या के बाद शवों को उत्तर प्रदेश के कासगंज की हजारा कैनाल में बहा देता और टैक्सी को कासगंज में या मेरठ में बेच देता।

16 साल से जेल में रहने के बाद पैरोल पर बाहर आया और फरार हो गया

हत्या के आधा दर्जन से अधिक मामलों में ताउम्र सजायाफ्ता रहने के दौरान 16 वर्ष जेल में रहने के बाद जनवरी 2020 में पैरोल पर बाहर आया और फिर फरार हो गया। सौ से अधिक हत्याओं को अंजाम देने वाले बीएएमएस की डिग्री लेकर डॉक्टर बने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पुरेनी गांव निवासी 62 वर्षीय देवेंद्र शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

पत्‍नी और बच्‍चे छोड़कर जा चुके

उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर जा चुके हैं। पैरोल पर बाहर आने के बाद पुलिस से बचने के लिए दिल्ली में एक विधवा से शादी की और दिल्ली में उसके साथ रहते हुए प्राॅपर्टी का काम करने लगा। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावेरिया ने बताया कि 28 जुलाई को इंस्पेक्टर राम मनोहर को सूचना मिली कि सीरियल किलर और हत्या के एक मामले में ताउम्र सजायाफ्ता देवेंद्र शर्मा जयपुर की सेंट्रल जेल से जनवरी में 20 दिन के पैरोल पर बाहर आने के बाद से फरार है और दिल्ली में छुपा हुआ है।

उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा में कई मामले दर्ज

सूचना के आधार पर देवेंद्र शर्मा को दिल्ली के बपरोला की गली नंबर दस के एक मकान से पकड़ लिया गया। पहले उसे पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जयपुर पुलिस से जानकारी लेने के बाद दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने सच बता दिया। जयपुर के लालकोठी थाना पुलिस को गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस से पूछताछ में पता चला है कि वह अपहरण और हत्या के आधा दर्जन मामलों में शामिल था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा में उस पर ऐसे कई मामले दर्ज हैं।

100 मर्डर करने वाले डॉक्टर की कहानी, जानिए कैसे बना हत्यारा, पढ़ें जेल और गिरफ्तारी का सफर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।