आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुश्किल में फंसे शिरोमणि नेता सरना, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी; हाई कमान को भी गई शिकायत
पिछले दिनों हरविंदर सिंह सरना पर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को लेकर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा कार्रवाई की मांग की थी। अब उन्होंने परमजीत सिंह सरना पर डीएसजीएमसी अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को लेकर असंसदीय भाषा का आरोप लगाया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल बादल (शिअद बादल) के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना और उनके भाई हरविंदर सिंह सरना अपने बयान को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार रघबीर सिंह से शिकायत करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। शिअद बादल के नेता भी पार्टी हाई कमान से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पिछले दिनों हरविंदर सिंह सरना पर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को लेकर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा कार्रवाई की मांग की थी। अब उन्होंने परमजीत सिंह सरना पर डीएसजीएमसी अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को लेकर असंसदीय भाषा का आरोप लगाया है।
अकाल तख्त के जत्थेदार से हरविंदर सिंह सरना की शिकायत
प्रेसवार्ता में कालका ने कहा, "सरना भाइयों ने वीडियो जारी कर और टीवी चैनलों पर बहस के दौरान असंसदीय भाषा का उपयोग किया है। दोनों भाई डीएसजीएमसी के अध्यक्ष रह चुके हैं, इसके बाद भी वह मर्यादा भूल रहे हैं। उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अकाल तख्त के जत्थेदार से हरविंदर सिंह सरना की शिकायत की गई है। परमजीत सिंह सरना की भी शिकायत की जाएगी।"रणजीत कौर ने भी सरना की भाषा पर नाराजगी जताई
डीएसजीएमसी सदस्य और शिअद बादल की नेता डीएसजीएमसी रणजीत कौर ने भी सरना की भाषा पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से इसका संज्ञान लेने की अपील की है। कहा, वह शिअद बादल के साथ हैं, लेकिन सभी के लिए मर्यादा जरूरी है। सभी को सभ्य तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- 'बीड़ी' ने ले ली शख्स की जान, गुस्साए युवक ने पत्थर से किया था हमला; जानें क्या है पूरा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।