Move to Jagran APP

Delhi Rains: सब्जी मंडी इलाके में बारिश के दौरान गिरी दुकान की छत, एक शख्स को किया रेस्क्यू

Delhi Rain Shop Collapse दिल्ली में बुधवार शाम को हुई तेज वर्षा आफत बनकर आई। राजधानी में बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। देर रात सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति दब गया। दमकल कर्मियों ने मलबा हटाकर एक शख्स को बाहर निकाला और हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 31 Jul 2024 11:42 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में गिरी दुकान।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार शाम को हुई तेज वर्षा के बीच सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति दब गया। दमकल कर्मियों ने मलबा हटाकर एक शख्स को बाहर निकाला और हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब नौ बजे सब्जी मंडी इलाके के नया बाजार में एक दुकान की छत भरभराकर गिर गई। छत गिरने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

फिलहाल मलबे में दबे एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया। आसपास रहने वाले इलाके के लोगों ने दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले मलबा हटाने की कोशिश की।

तेज बारिश से डूबी दिल्ली

दिल्ली में बुधवार शाम को तेज बारिश शुरु हो गई। इस कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, सड़कें लबालब हो गईं और लंबा जाम लग गया है।

वर्षा का सवाल है तो शाम साढ़े पांच से रात साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में 79.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मयूर विहार में सर्वाधिक 119 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

ये भी पढ़ें- Delhi Rains: बारिश से फिर डूबा ओल्ड राजेंद्र नगर, छात्रों का धरना जारी; सड़कों पर लंबा जाम, 10 फ्लाइट्स भी डाइवर्ट

ये भी पढ़ें- Gurugram Rain: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 12 किमी तक जाम, कारों में घुसा पानी, वाहनों का पेट्रोल खत्म; शहर में बाढ़ जैसे हालात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।