Move to Jagran APP

Delhi News: युवक के पास मिली इटली की बनी पिस्टल तो पुलिस रह गई भौचक्की, गोली चलने से दोस्त हुआ था घायल

पीड़ित मंगलवार को अपने दोस्त पुष्पेंद्र से मिलने के लिए गया था। जहां पुष्पेंद्र ने उसे पिस्टल दिखाई। अचानक से गोली चल गई और देवेंद्र के जा लगी। सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने पिस्टल कहां से खरीदी थी।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
युवक के पास मिली इटली की बनी पिस्टल तो पुलिस रह गई भौचक्की
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जीटीबी एन्क्लेव इलाके के जनता फ्लैट में एक युवक को पिस्टल से हवाबाजी करना भारी पड़ गया। पिस्टल दिखाने के दौरान गोली चल गई और दोस्त के जा लगी। घायल हालत में देवेंद्र कुमार को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया।

मेड इन इटली की है पिस्टल

जीटीबी एन्क्लेव थाना ने घायल की शिकायत पर किसी की जान को खतरे में डालने और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की है। पुलिस ने आरोपित पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने मेड इन इटली की बेरेटा नाम की अवैध पिस्टल बरामद की है। उसके खिलाफ पहले से कोई केस नहीं है।

दिखाने के चक्कर में पिस्टल से चली गोली

देवेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ जनता फ्लैट में रहता है। उसी जगह उसका दोस्त पुष्पेंद्र भी रहता है। पीड़ित मंगलवार को अपने दोस्त पुष्पेंद्र से मिलने के लिए गया था। जहां पुष्पेंद्र ने उसे पिस्टल दिखाई। अचानक से गोली चल गई और देवेंद्र के जा लगी। पुष्पेंद्र घायल दोस्त को जीटीबी अस्पताल लेकर गया। आरोप है कि यहां उसने डॉक्टर को झूठी कहानी बताई।

आरोपित से पूछताछ कर रही पुलिस

उसने कहा कि नंद नगरी स्थित गगन सिनेमा के नास किसी ने उसके दोस्त के गोली मारी है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो आरोपित को झूठ पकड़ा गया, वहां पर इस तरह की कोई वारदात नहीं हुई। सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने पिस्टल कहां से खरीदी थी।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: और हाईटेक होगी दिल्ली पुलिस, सुधारेंगे यातायात प्रबंधन; मिला 11932.03 करोड़ का बजट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।