श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली से लेकर दुबई तक कई लड़कियों से थी आफताब की दोस्ती, चार्जशीट में हुए कई बड़े खुलासे
Shraddha Murder Case दिल्ली पुलिस की ओर से साकेत कोर्ट में दायर आरोपपत्र में कई नई बातें सामने आईं हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच झगड़े की मुख्य वजह आफताब की कई लड़कियों से दोस्ती ही थी। आफताब की दिल्ली से लेकर दुबई तक कई लड़कियों से दोस्ती थी।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 08 Feb 2023 10:29 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) में लगातार चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रहीं हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा साकेत कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया गया है। महरौली पुलिस ने आरोपित आफताब पूनावाला के कुबूलनामे को भी आरोपपत्र में शामिल किया है।
आरोपपत्र के अनुसार पुलिस पूछताछ में आफताब ने श्रद्धा की बेरहमी से हत्या करने को लेकर अफसोस जाहिर किया है। उसने बताया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर उन दोनों के बीच झगड़ा होना हत्या की वजह था। कुबूलनामे के अनुसार वह श्रद्धा को लेकर सकारात्मक था मगर झगडा होने पर वह उसके साथ मारपीट कर देता था।
श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के घर आती थी दूसरी गर्लफ्रेंड
आरोपपत्र के अनुसार श्रद्धा की हत्या के बाद जब आफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड घर पर आती, तब वह श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज से निकालकर किचन में छिपा देता था। उसके जाते ही शव के टुकड़ों को वापस फ्रिज में रख देता था। जांच में सामने आया है कि 18 मई के बाद श्रद्धा का फेसबुक अकाउंट आफताब के फोन में चल रहा था। श्रद्धा और आफताब की 18 मई की सभी मोबाइल लोकेशन से पता चलता है कि हत्या के बाद उसका फोन आफताब के पास ही था।सिर्फ अपने लिए आर्डर किया खाना
18 मई की रात को आफताब ने जोमेटो से सिर्फ अपने लिए एक चिकन रोल आर्डर किया था, क्योंकि उस दिन श्रद्धा की हत्या हो चुकी थी। इस तथ्य को भी पुलिस ने आरोपपत्र में प्रमुखता दी है। 18 मई से अगले तीन दिन तक आफताब ने बाजार से काफी ज्यादा पानी की बोतलें मंगवाईं थीं, जिससे घर में फैले खून के धब्बों को ठीक से धोया जा सके।
दिल्ली पुलिस ने माना है कि दोनों के बीच झगड़े की मुख्य वजह आफताब पूनावाला की कई लड़कियों से दोस्ती ही थी। उसकी दिल्ली से लेकर दुबई तक कई लड़कियों से दोस्ती थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।