Shraddha Murder: दिल्ली की अदालत ने आफताब को भेजा 13 दिन की न्यायिक हिरासत में, अब जाएगा तिहाड़ जेल
Shradda Murder Case Accused Aftab श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आरोपित आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये साकेत कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।
By Jagran NewsEdited By: JP YadavUpdated: Sat, 26 Nov 2022 04:58 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) को साकेत कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। अब उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। इस बीच आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार (28 नवंबर) को होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इससे पहले शनिवार को दोपहर बाद पुलिस ने आफताब को दक्षिण दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में पेश किया, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अब वह तिहाड़ जेल में रहेगा। दरअसल, साकेत कोर्ट के मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने 22 नवंबर को आरोपित आफताब की पुलिस रिमांड को चार दिन और बढ़ाई थी, जो शनिवार को खत्म हो गई।
इस बीच आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा है तो उसका नार्को टेस्ट भी होना है, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया। उधर, श्रद्धा हत्याकांड में आरोपित आफताब पूनावाला का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने भी कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस रिमांड बढ़ाने का विरोध किया।
वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को आशंका जता दी थी कि कुल 14 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद अब आरोपित आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। इस बीच सोमवार को नार्को टेस्ट होना है, ऐसा कहा जा रहा है। बता दें कि साकेत कोर्ट की मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौड़ ने आरोपित आफताब का नार्को टेस्ट व पालीग्राफ टेस्ट कराने का आदेश दिया था।
18 मई को हुई थी श्रद्धा की हत्या
गौरतलब है कि दिल्ली के छतरपुर इलाके में किराये के एक घर में आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या इसलिए कर दी थी, क्योंकि वह शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। 18 मई 2022 को हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और एक-एक कर महरौली और गुरुग्राम के जंगलों के अलावा मैदानगढ़ी स्थित तालाब में फेंकता रहा।यह भी पढ़ें- Shraddha Murder: सोमवार को हो सकता आफताब का नार्को टेस्ट, दिल्ली पुलिस जुटी तैयारी में
यह भी पढ़ें- श्रद्धा के मर्डर को 'मिस्ट्री' में तब्दील करने की पूरी प्लानिंग की थी आफताब ने, ताजा खुलासे से पुलिस भी हैरान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।