Move to Jagran APP

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता बोले- न्याय मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगा, आफताब को दी जाए फांसी की सजा

Shraddha Murder Case दिल्ली पुलिस आज गुरुवार को श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला को साकेत कोर्ट में पेश करेगी और उसकी आगे की हिरासत की मांग करेगी। पुलिस सारे साक्ष्य जुटा रही है। रिमांड मिलने से पुलिस को जांच में मदद मिलेगी।

By AgencyEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 17 Nov 2022 11:13 AM (IST)
Hero Image
Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता बोले- न्याय मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगा
नई दिल्ली/मुंबई, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) में आरोपित आफताब पुलिस को लगातार भटका रहा है। आफताब अमीन पूनावाला पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है। वह कभी कहता है कि श्रद्धा का मोबाइल फोन मुंबई में फेंका है तो कभी महरौली के नाले में फेंकने की बात कह रहा है। ऐसे में सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट से आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत मांगी है। 18 नवंबर को कोर्ट तय करेगा कि नार्को टेस्ट किया जाएगा या नहीं।

मुझे न्याय मिलने वाला है- श्रद्धा के पिता

इस संबंध में श्रद्धा के पिता विकास वालकर (Shraddha father Vikas Walker) ने कहा कि दिल्ली पुलिस को आभास हो गया था कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच बोलता है। इसलिए उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया। मुझे लग रहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है। अगर उसने अपराध किया है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। मैंने हमेशा महसूस किया कि वह झूठ बोल रहा है, मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस को इस बारे में बताया था।

सबूत मिटा चुका है आफताब

विकास वालकर ने कहा कि आफताब शातिर है और पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है। ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक आफताब को मौत की सजा नहीं दी जाती।

ये भी पढ़ें-

Shraddha Murder: पानी के बिल से आया श्रद्धा मर्डर केस में नया मोड़, पड़ोसी बोले- रोज टंकी चेक करता था आफताब

Shraddha Murder: आफताब की गर्लफ्रेंड बनने के बाद श्रद्धा ने क्यों कटवाए बाल? दोस्तों के सामने भी नहीं खोला राज

Shraddha Murder Case: लगातार झूठ बोल रहा है आफताब, रिमांड के लिए आज साकेत कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस

सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को अब तक ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित किया जा सके कि आफताब ने वारदात को महरौली में अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस ने अब महरौली और छतरपुर पहाड़ी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का डाटा खंगालना शुरू कर दिया है।

पिछले दो दिनों में पुलिस ने आफताब के घर को जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए हैं। लेकिन, पुलिस को छह माह पुराना ऐसा कोई डाटा नहीं मिला है, जिसमें श्रद्धा और आफताब की मौजूदगी मिल जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।