Move to Jagran APP

Delhi: श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आफताब के चेहरे पर नहीं है शिकन, जेल में चैन की नींद सोया हत्यारोपित

Shraddha Murder Case दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुए श्रद्धा वालकर की हत्याकांड के आरोपित आफताब पूनावाला के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं दिख रहा है। वह जेल में पूरी रात चैन की नींद सोया। उसे तिहाड़ में अलग बैरक में रखा गया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 28 Nov 2022 08:18 AM (IST)
Hero Image
Delhi: श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आफताब के चेहरे पर नहीं है शिकन
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। श्रद्धा वालकर की हत्या (Shraddha Walkar Murder) कर उसके टुकड़े टुकड़े करने वाले आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) के चेहरे पर तनिक भी शिकन नहीं है। उसे तिहाड़ की जेल संख्या चार के बैरक नंबर 15 में रखा गया है। उसे जेल में अन्य कैदियों से अलग रखा गया है।

आफताब के बैरक के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

जेल सूत्रों के मुताबिक आफताब की निगरानी के लिए तीन जेलकर्मियों की एक टीम बनाई गई है, जो 24 घंटे उसपर नजर रख रही है। इसके अलावा आफताब के बैरक के आसपास सुरक्षाकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है।

जेल आने के बाद दिख रहा काफी शांत

जेल सूत्रों ने बताया कि जेल आने के बाद वह काफी शांत है। उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उसे कोई पछतावा हो। आफताब पूरी रात आराम से सोया है। सुबह नाश्ते के समय उसे जेल परिसर में लाया गया। नाश्ता करने के बाद उसे वापस उसके सेल में बंद कर दिया गया। आफताब के सेल से बाहर निकलने के दौरान एक सुरक्षाकर्मी उसके आसपास रहता है।

सोमवार को फिर होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के आरोपित आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट सोमवार को रोहिणी स्थित एफएसल में दोबारा होगा। बचे समय में आज नार्को टेस्ट का पहला चरण भी पूरा किया जा सकता है। दोनों ही टेस्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब तक हुए पॉलीग्राफ टेस्ट के आधार पर करीब 75 प्रश्न तैयार किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

Shraddha Murder Case: तिहाड़ जेल में अलग सेल में रखा गया आफताब, आरोपित पर 24 घंटे रहेगी पुलिस की नजर

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर स्मृति ईरानी बोलीं- अगर सच में आफताब ने प्यार किया होता तो...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।