आफताब-श्रद्धा की दो साल पुरानी कहानी, दोस्त से कहा- 'चिंता न करो, प्यार भरे रिश्तों में ऐसा होता है'
Delhi Shraddha Murder Case दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब ने दो साल पहले भी श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 18 Nov 2022 08:08 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने दो साल पहले भी श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी। तब भी मामला पुलिस तक पहुंचा था। उस वक्त श्रद्धा, आफताब से अलग होने की सोचने लगी थी। हालांकि, शातिर आफताब ने भावनात्मक रूप से श्रद्धा को ब्लैकमेल कर मना लिया था।
मुंबई में रहने वाले श्रद्धा के दोस्त राहुल राय ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि 2020 में आफताब ने श्रद्धा को बुरी तरह से पीटा था। श्रद्धा के चेहरे और शरीर पर काफी चोट आई थी। तब श्रद्धा ने अपने दोस्तों से मदद मांगी थी। राहुल के अनुसार, श्रद्धा की मदद के लिए उन लोगों ने पुलिस स्टेशन जाकर आफताब के खिलाफ शिकायत भी दी थी। उस वक्त भी श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को बताया था कि आफताब उसे अक्सर मारता-पीटता है।
श्रद्धा का दोस्त
श्रद्धा ने पुलिस को खुद ही कार्रवाई करने से रोका
श्रद्धा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया था। पुलिस ने कहा था कि वह आफताब को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। इस पर श्रद्धा पीछे हट गई। उसने पुलिस से कहा कि रिलेशनशिप में ऐसा होता रहता है। अगले दिन पुलिस ने श्रद्धा को थाने बुलाया था। तब श्रद्धा ने आशंका जताई थी कि आफताब किसी दिन उसकी हत्या कर देगा। उसने पुलिस को ये भी बताया कि दो साल पहले आफताब ने उसकी हत्या की कोशिश की थी और वह अक्सर उसे मारता-पीटता रहता है।
ये भी पढ़ें- Fact Check: श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला मुस्लिम है, न कि पारसी