Move to Jagran APP

Shrikant Tyagi Case: भाजपा नेताओं के साथ वायरल तस्वीरों पर बोले सांसद महेश शर्मा- फोटो पार्टी में होने का सबूत नहीं

Shrikant Tyagi News नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से बदसुलूकी के आरोपित श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पूरे देश में दबिश दी जा रही है। आरोपित फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

By GeetarjunEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2022 05:11 PM (IST)
Hero Image
भाजपा नेताओं के साथ वायरल तस्वीरों पर बोले सांसद- फोटो किसी पार्टी में होने के सबूत नहीं।
नोएडा, एजेंसी। नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से बदसुलूकी के आरोपित श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पूरे देश में दबिश दी जा रही है। आरोपित फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के भाजपा सांसद महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की महिलाओं के खिलाफ हमले के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है। श्रीकांत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपित पर गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- Shrikant Tyagi News: 5 गनर लेकर चलता था श्रीकांत, रौब दिखाकर एक्सप्रेसवे पर नहीं देता था टोल

देशभर में श्रीकांत की तलाश जारी

उन्होंने आगे कहा कि श्रीकांत को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं। साथ ही देश भर में तलाशी चल रही है। श्रीकांत की जल्दी ही गिरफ्तारी होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ श्रीकांत त्यागी की वायरल हो रहीं तस्वीरों पर भाजपा सांसद ने कहा कि मैंने उसे हमारी पार्टी के किसी मंच/कार्यक्रम में कभी नहीं देखा। आजकल लोग किसी भी तरह से फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन यह किसी पार्टी के साथ उसके लिंक का संकेत नहीं देता है।

नोएडा में मिली लोकेशन

मामले में शासन स्तर से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपित की नोएडा पुलिस लगातार तलाश कर रही है। श्रीकांत की लोकेशन उत्‍तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में मिली है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है और संभावित ठिकानों पर खोज की जा रही है।

सीएम योगी ने लिया एक्शन

मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी के दखल के बाद इस मामले में श्रीकांत त्यागी के करीबी अफसरों की रिपोर्ट मांगी गई है। सोमवार को 5 और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई काम में लापरवाही पाए जाने पर की गई है। बता दें कि ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर व चार सिपाही समेत कुल 5 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद रात में श्रीकांत त्यागी के गुर्गे सोसाइटी के अंदर गुंडागर्दी करने पहुंच गए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।