दिल्ली में शुरू होने जा रहा छह लेन का हाईवे, फरीदाबाद-पलवल और सोहना का सफर होगा आसान
दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है। मीठापुर के पास छह लेन का नया हाईवे शुरू हो गया है जिससे मथुरा रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अधिकारियों के साथ हाईवे और नए पुलों का निरीक्षण किया। 12 नवंबर को मीठापुर चौक के पास आगरा नहर गुरुग्राम नहर पर नए पुल और छह लेन का हाईवे जनता को समर्पित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मीठापुर के समीप छह लेन का हाईवे जनता के आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इससे मथुरा रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। दक्षिणी दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हाईवे व यहां बन रहे नए पुलों का निरीक्षण किया।
सांसद बिधूड़ी ने एनएचएआई, दिल्ली पुलिस, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बतााया कि 12 नवंबर को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में मीठापुर चौक के समीप आगरा नहर, गुरुग्राम नहर पर नए पुलों और छह लेन के हाईवे को आवागमन के लिए जनता को समर्पित किया जाएगा।
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने हाईवे व यहां बन रहे नए पुलों का निरीक्षण किया।
मथुरा रोड पर जाम की समस्या से मिलेगी राहत
इन परियोजनाओं के शुरू होने से मथुरा रोड पर जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। अभी जो लोग नोएडा से मथुरा रोड का इस्तेमाल करते हैं, वह इस हाइवे का इस्तेमाल अब फरीदाबाद, पलवल, सोहना जा सकेंगे। उन्हें मथुरा रोड पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे।25 मिनट में पहुंच जाएंगे सोहना
सांसद ने बताया कि इन परियोजनाओं पर साढे पांच हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह दिल्ली के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। सांसद ने कहा कि सोहना जाने के लिए अभी ढाई घंटे का समय लगता है, लेकिन इन पुलों और हाईवे को आवागमन के लिए खोले जाने के बाद केवल 25 मिनट में सोहना पहुंच जाएंगे। इससे दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बड़ा लाभ होगा। यह रोड मुंबई-वडोदरा हाईवे से जुड़ेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।