दर्जनों सीसीटीवी खंगालने के बाद ज्वैलर को लूटने वाले तक पहुंची पुलिस, जानें कैसे हुआ खुलासा
हौजखास थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 50 कार मालिकों से पूछताछ की। तब जाकर वह अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
By Edited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 01:00 PM (IST)
दिल्ली, जेएनएन। ज्वैलर और उसके दुकान में काम करने वाले युवक के साथ लूटपाट करने वाले छह बदमाशों को हौज खास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लूट का माल और लूट में प्रयोग की गई स्कूटी, एक बाइक और एक कार बरामद की गई है।
हौजखास थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 50 कार मालिकों से पूछताछ की। जिसके बाद दिल्ली के दो बदमाश पकड़े गए। इनकी निशानदेही पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने चार और बदमाशों को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया।क्या था मामला
डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि 26 नवंबर की रात करीब 11 बजे मस्जिद मोठ पर ज्वैलरी शोरूम चलाने वाले अमरनाथ और उनके दुकान में काम करने वाले सुमित कुमार दुकान बंद करके घर जा रहे थे। तभी एक कार में सवार चार युवक पहुंचे और अमरनाथ के सिर पर पिस्टल की बट से हमला किया और ज्वैलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पीड़ितों ने हौज खास थाने में केस दर्ज कराया। पीड़ितो ने उस समय अंदाजे से कार का नंबर यूपी 14 सीएम या डीएम 7533 बताया था।
डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि 26 नवंबर की रात करीब 11 बजे मस्जिद मोठ पर ज्वैलरी शोरूम चलाने वाले अमरनाथ और उनके दुकान में काम करने वाले सुमित कुमार दुकान बंद करके घर जा रहे थे। तभी एक कार में सवार चार युवक पहुंचे और अमरनाथ के सिर पर पिस्टल की बट से हमला किया और ज्वैलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पीड़ितों ने हौज खास थाने में केस दर्ज कराया। पीड़ितो ने उस समय अंदाजे से कार का नंबर यूपी 14 सीएम या डीएम 7533 बताया था।
पूरा गैंग करता था लूटपाट
बदमाशों की पहचान दिल्ली के मीठापुर निवासी भारत सैनी, तुगलकाबाद निवासी तरुण कुमार, मेरठ निवासी कपिल शर्मा, पल्लवपुरम निवासी अमित, कंकरखेड़ा निवासी जितेंद्र और रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया इन लोगों ने गैंग बना रखी थी। जो नियोजित तरीके से लूटपाट करता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बदमाशों की पहचान दिल्ली के मीठापुर निवासी भारत सैनी, तुगलकाबाद निवासी तरुण कुमार, मेरठ निवासी कपिल शर्मा, पल्लवपुरम निवासी अमित, कंकरखेड़ा निवासी जितेंद्र और रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया इन लोगों ने गैंग बना रखी थी। जो नियोजित तरीके से लूटपाट करता था।