Delhi: IGI एयरपोर्ट से ड्रग्स की तस्करी फिर नाकाम, 2 किलो एम्फैटेमिन के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
नई दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी की एक और कोशिश नाकाम हो गई है। एयरपोर्ट से एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 2 किलो नशीला पदार्थ मिला है। आरोपी तस्कर इथोपिया एयरलाइंस के विमान ईटी-688 से अदिस अबाबा से दिल्ली पहुंचा था। सुरक्षा जांच के दौरान उसके सामान से 1 पैकेट (2.090 किलो) सफेद पाउडर पाया गया।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Mon, 21 Aug 2023 03:56 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी की एक और कोशिश नाकाम हो गई है। एयरपोर्ट से एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 2 किलो नशीला पदार्थ मिला है। आरोपी तस्कर इथोपिया एयरलाइंस के विमान ईटी-688 से अदिस अबाबा से दिल्ली पहुंचा था।
ड्रग डिटेक्शन किट से की जांच
सुरक्षा जांच के दौरान उसके सामान से 1 पैकेट (2.090 किलो) सफेद पाउडर पाया गया। इस पाउडर की ड्रग डिटेक्शन किट के जरिए जांच की गई, जिसमें यह पॉजिटिव पाया गया। जांच में पता चला कि यह एम्फैटेमिन ड्रग्स है।
खबर अपडेट की जा रही है।