Parliament Security Breach: 'भारत को बम की जरूरत है...', अब ललित झा के सोशल मीडिया पोस्ट खोलेंगे कई राज
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा के सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि ललित ने 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उसने लिखा था- भारत को बम की जरूरत है। ललित ने यह पोस्ट बंगाली भाषा में किया था। पुलिस सोशल मीडिया से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Sonu SumanUpdated: Sat, 16 Dec 2023 04:00 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा का सोशल मीडिया पोस्ट अब जांच के दायरे में आ गया है। दिल्ली पुलिस उसके सोशल मीडिया हैंडल की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों ने बताया कि ललित ने 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उसने लिखा था- भारत को बम की जरूरत है। ललित ने यह पोस्ट बंगाली भाषा में किया था।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ललित ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'भारत को बम की जरूरत है। भारत को अत्याचार, अन्याय और अराजकता के खिलाफ मजबूत आवाज की जरूरत है।' 5 नवंबर को एक अन्य पोस्ट में ललित ने लिखा था कि जो कोई भी अपने रोजगार और अधिकारों के बारे में बात करता है, चाहे वह कोई भी हो, उसे 'कम्युनिस्ट' करार दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- Parliament security breach: संसद के पास नहीं पहुंच पाते तो तैयार था प्लान B, मास्टरमाइंड ललित झा ने किया पूछताछ में खुलासा
सोशल मीडिया से जुड़े लोगों की हो रही जांच
ललित झा के सारे पोस्ट इसी तरह की बातों से भरा है। स्पेशल सेल उसके सोशल मीडिया लिंक की जांच में जुटी हुई है। स्पेशल सेल ने बताया कि हम यह भी जांच कर रहे हैं कि ललित झा के सोशल मीडिया पर कौन-कौन से लोग संपर्क में थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या संसद की सुरक्षा को भेदनेवाले मास्टरमाइंड सोशल मीडिया पर किन-किन लोगों से बातें कर रहा था। यदि ऐसा था तो वे कौन-कौन थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।