दिलवालों की दिल्ली, 'नेकी की दीवार' ने ठंड में कराया गर्मी का अहसास
दीवार को 'नेकी की दीवार' नाम दिया है। इस दीवार पर एक स्लोगन लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि जो आपकी जरूरत की है वह यहां से ले जाएं, जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। गरीबों की मदद करने के लिए युवाओं की एक टीम ने नायाब फॉर्मूला निकाला है। इसके तहत उत्तम नगर की मोहन गार्डन कॉलोनी में सड़क किनारे एक दीवार बनाई गई है, जिस पर हैंगर लगा दिया गया है।
इस दीवार को 'नेकी की दीवार' नाम दिया है। इस दीवार पर एक स्लोगन लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि जो आपकी जरूरत की है वह यहां से ले जाएं, जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं। ऐसे में यहां पर लोग अपने पुराने कपड़े टांगने आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग वस्त्र लेने के लिए भी आ रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, शीत लहर का भी कहर जारी
नेकी की दीवार की योजना उन युवाओं के दिमाग की उपज है। जो वर्षों से फेसबुक से जुड़े हैं और किसी न किसी पेशे से जुड़े है। युवा गरीबों की मदद के लिए हर समय एक दूसरे से चर्चा करते थे, इसलिए इन्होंने मदद का यह तरीका ढूंढ लिया है।
युवाओं ने अपनी संस्था नव आशा ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी को पंजीकृत करा दिया है। संस्था की अध्यक्षा प्रीति सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है। इसलिए 'नेकी की दीवार' बनाई गई है। इस टीम में कई युवा हैं जो मिलकर काम कर रहे हैं।
दिल्ली: योग आश्रम में छह वर्षीय के बच्चे के साथ हैवानियत, 2 आरोपी फरार