Move to Jagran APP

'मां करती थी काला जादू, नहीं जाने देना चाहती थी कनाडा, सिर से पांव तक चीर डाला'; सनकी बेटे का कबूलनामा

बदरपुर के मोलड़बंद गांव में एक सनकी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित ने मां के सिर से लेकर पैर तक चाकू से उनका शरीर बुरी तरह चीर दिया। उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसकी मां उसे कनाडा जाने नहीं दे रही थी और उसे काबू करने के लिए तांत्रिक के कहने पर पूजा-पाठ कर रही थी।

By shani sharma Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 09 Nov 2024 10:04 PM (IST)
Hero Image
बदरपुर में एक सनकी बेटे ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बदरपुर के मोलड़बंद गांव में एक सनकी बेटे ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित ने मां के सिर से लेकर पैर तक चाकू से उनका शरीर बुरी तरह चीर दिया। उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसकी मां उसे न तो कनाडा जाने दे रही थी और उसे काबू करने के लिए तांत्रिक के कहने पर पूजा-पाठ कर रही थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह चौधरी परिवार के साथ मोलड़बंद गांव में रहते हैं। वह प्रोपर्टी डीलर है। उनका बड़ा बेटा 31 वर्षीय कृष्णकांत और छोटा बेटा 27 वर्षीय साहिल उर्फ भोली है। छह नवंबर की शाम को उनका बेटा कृष्णकांत व उसकी मां 50 वर्षीय गीता घर पर थे। इस दौरान कृष्णकांत ने बेरहमी से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर अपनी मां की हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपित कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या के पिता से बोला आरोपित- पापा गलती हो गई

हत्या करने के बाद कृष्णकांत ने अपने पिता सुरजीत सिंह के पास फोन किया और उन्हें जल्दी घर आने के लिए कहा। जब उसके पिता घर पहुंचे तो कृष्णकांत ग्राउंड फ्लाेर पर खड़ा था। उसने पहली मंजिल पर मां की हत्या की थी। उसने पिता से कहा कि पापा गलती हो गई। पिता ने पूछा कि क्या हो गया। इस पर उसने पिता से कहा कि वह खुद ही ऊपर जाकर देख लें। जब पिता पहली मंजिल पर कमरे में गए तो उनकी पत्नी गीता खून से लपतथ जमीन पर पड़ी थी। पिता ने आरोपित से कहा कि ये क्या कर दिया। तभी कृष्णकांत मौके से फरार हो गया।

कनाडा जाने को लेकर मां से बहस हुई तो कर दी हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित कनाडा जाकर नौकरी करने की बात कह रहा था। जबकि उसके परिजन कह रहे थे कि शादी के बाद कनाडा चले जाना। कनाडा जाने की बात को लेकर ही वारदात के दिन उसकी मां से बहस हुई। इसके बाद उसने खून के रिश्ते को शर्मसार कर अपनी मां की हत्या कर दी।

कृष्णकांत ने हत्या करने के लिए दो दिन पहले ही खरीदा था चाकू

सनकी कृष्णकांत ने दो दिन पहले से ही अपनी मां की हत्या की फिराक में घूम रहा था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। वह हत्या से दो दिन पहले पटेलनगर से चाकू खरीदकर लाया था। इसी चाकू से उसने गीता को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने उससे चाकू बरामद कर लिया है।

मुझे काबू करना चाहती थी मां, कर रही थी जादू-टोना: आरोपित

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी मां उसे कनाडा जाने से रोक रही थी। इसके अलावा वह उसे अपने वश में करना चाहती थी। इसके लिए वह जादू-टोना कर रही थी। कृष्णकांत ने बताया कि उसकी मां ने उसे कई बार ताबीज व गले में धागे भी बांधे। आरोपित ने कहा कि इससे वह अवसाद में भी चला गया। साथ ही एक बार एक्सीडेंट भी हो गया। वहीं, स्वजन ने पुलिस को बताया कि कृष्णकांत नशे का आदी हो गया था। कुछ भी काम धंधा नहीं कर रहा था। उसके व्यवहार में सुधार करने को लेकर गीता पूजा-पाठ करती थी। इसे आरोपित ने उल्टा समझ लिया।

शादी नहीं करना चाहता था कृष्णकांत, कई महीनों से था अजीब व्यवहार

परिवार ने कृष्णकांत से कई बार शादी करने के लिए कहा, लेकिन उसने हर बार इन्कार कर दिया। स्वजन उससे कह रहे थे कि जब वह उसकी शादी नहीं होगी तो छोटे भाई की कैसे होगी। कृष्णकांत का छोटा भाई बैंक में मैनेजर है। स्वजन का कहना है कि पिछले कई महीनों से कृष्णकांत का अजीत व्यवहार हो गया था। वह परिवार में भी किसी से बात नहीं करता था।

कुछ दिन पहले ही आरोपित ने तोड़ा था मोबाइल और टीवी

कृष्णकांत कुछ समय से सनकी हो गया था। पुलिस ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही टीवी और मोबाइल तोड़ा था। इसके अलावा आए दिन अपनी मां से झगड़ा करता रहता था। कृष्णकांत ने ग्रेजुएशन कर रखी है। उसने करीब डेढ़ साल तक मुखर्जीनगर में रहकर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की, लेकिन बीच में ही छोड़कर घर आ गया।

पांच साल से कर रहा था कनाडा जाने की जिद

कृष्णकांत पिछले करीब पांच साल से कनाडा जाने की जिद कर रहा था। उसके कुनबे में से कुछ साल पहले दो युवक कनाडा गए थे। इनमें एक एक वापस आ गया, जबकि दूसरा अपने परिवार के साथ वहां रह रहा है। इन्हीं को देखकर कृष्णकांत भी कनाडा जाकर नौकरी करने की बात कह रहा था।

स्वजन बोले- किसी को उम्मीद नहीं थे ऐस कर देगा कृष्णकांत

वहीं, वारदात के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है। सुरजीत सिंह का कहना है कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि कृष्णकांत इस हद तक पहुंच जाएगा। उसने हत्या से एक घंटे पहले ही पिता को फोन करके अमरूद लाने के लिए कहा था।

सिर से लेकर पैर तक किए 30 से ज्यादा वार

कृष्णकांत की हैवानियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने अपनी मां के सिर से लेकर पैर तक 30 से ज्यादा वार किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गीता के सिर, दोनों हाथ, छाती, पेट, कमर और पैर पर चाकू से वार के निशान मिले हैं।

यह भी पढ़ें- Delhi News: फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, जिंदा जला पांच साल का बेटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।