South Delhi lok sabha Chunav Result 2024: रामवीर सिंह बिधूड़ी को मिली बड़ी जीत, सहीराम पहलवान को 1 लाख 24 हजार मतों से हराया
दक्षिणी दिल्ली सीट (South Delhi lok sabha election Result Live) राजधानी की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है। बीजेपी और आप ने गुर्जर समुदाय के ही नेता को उम्मीदवार बनाया। बीजेपी ने यहां से अपने विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को उतारा था वहीं गठबंधन के तहत आप के हिस्से में आई इस सीट पर सहीराम पहलवान को उम्मीदवार बनाया गया था जहां बिधूड़ी ने बड़ी जीत हासिल की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 25 मई को संपन्न लोकसभा चुनाव (Delhi lok sabha chunav Result 2024) के नतीजे मंगलवार को आ गए। दक्षिणी दिल्ली सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान को भारी अंतर से हरा दिया।
रामवीर सिंह बिधूड़ी को 6,92,832 मत हासिल हुए। वहीं सहीराम पहलवान को 5,68,499 वोट मिला। इस तरह बिधूड़ी को इस सीट पर 1,24,333 वोटों के भारी अंतर से जीत मिली। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के अब्दुल बासित रहे। जिन्हें 9861 मत हासिल हुए।
इससे पहले, शुरुआती रुझान में सहीराम पहलवान रामवीर से आगे चल रहे थे, लेकिन बाद में बिधूड़ी ने आप उम्मीदवार को पछाड़ा और निर्णायक बढ़त हासिल की। कुछ घंटों के बाद ही रामवीर बिधूड़ी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सहीराम पहलवान से एक लाख से अधिक वोटों से आगे चलने लगे थे।
दक्षिण दिल्ली सीट के बारे में
दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र दिल्ली के केंद्र शासित प्रदेश के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है। इस बार बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) पर भरोसा जताया है। वहीं आप ने यहां से सहीराम पहलवान (Sahi Ram Pahalwan) को उम्मीदवार बनाया। दोनों गुर्जर समुदाय से आते हैं।
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा (South Delhi lok sabha chunav Result 2024) निर्वाचन क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली इस सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है और पार्टी ने 1989 से 2004 के बीच इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार जीत हासिल की थी।
उस समय के शीर्ष भाजपा नेता, जैसे मदन लाल खुराना (1989, 1991), सुषमा स्वराज (1996, 1998), और विजय कुमार मल्होत्रा (1999, 2004) ने भाजपा के लिए यह सीट बरकरार रखी। इस बार यहां से रामवीर सिंह बिधूड़ी प्रत्याशी हैं। वह वर्तमान में बीजेपी के विधायक हैं और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं।
ये भी पढ़ें-Delhi Lok sabha Election Result 2024 LIVE: दिल्ली में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, कुछ देर में आने लगेंगे रुझान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।रामवीर सिंह बिधूड़ी की प्राथमिकताएं
- केंद्रीय योजनाओं को दिल्ली में लागू करवाना
- यमुना को स्वच्छ बनाना
- सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुधारना
- गांवों को ओजोन की परिधि से निकालना
- पेयजल के संकट को दूर करना
सहीराम पहलवान की प्राथमिकताएं
- सडकें और फ्लाईओवर बनवाना
- अधिक से अधिक पेड़ लगवाना
- गांवों को ओजोन की परिधि से निकालना
- पेयजल की कालाबाजारी को रोकना
- पार्किंग की कमी दूर करना