कोहरे में ट्रेन यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 17 घंटे तक लेट चल रही ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट
Delhi News दो दिन से सुबह के समय पड़ रहे कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें कई प्रमुख ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। वहीं दिल्ली में लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। संरक्षा कार्य व कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही बृहस्पतिवार को भी बुरी तरह से बाधित रही। दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। इससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया कि इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है। लोकल ट्रेनें भी आधे घंटे से डेढ़ घंटे तक के विलंब से चल रही है। वहीं, दिल्ली में ट्रेन से दफ्तर जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।
13 घंटे तक लेट चल रही विशेष ट्रेन
आनंद विहार टर्मिनल-डिब्रुगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 13 घंटे के विलंब से बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे रवाना हुई। नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ लगभग सात घंटे विलंब से शाम 6.40 बजे, नई दिल्ली डिब्रुगढ़ हमसफर एक्सप्रेस लगभग पौने छह घंटे के विलंब से शाम 5.55 बजे, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष ट्रेन लगभग पौने तीन घंटे के विलंब से शाम चार बजे और नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो लगभग दो घंटे के विलंब से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी।संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस सवा दो घंटे के विलंब से पूर्वाह्न 11 बजे, आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष चार घंटे के विलंब से दोपहर 12 बजे, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर त्योहार विशेष आठ घंटे के विलंब से दोपहर 12 बजे चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से मदुरै जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12 घंटे के विलंब से शाम 5.25 पर प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें- BPSC Head Teacher Result: प्रधान शिक्षक के 48 व 60 Cutoff से असमंजस में EWS अभ्यर्थी, कहां फंस रहा मामला?
विलंब से चलने वाली लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनें
चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस-17.08 घंटे
मदुरै-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-16.18 घंटेसिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-सात घंटेहैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस-10 घंटेहैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस-10.30 घंटेडिब्रुगढ़-आनंद विहार टर्मिनल विशेष-15.30 घंटेमुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष-10 घंटेदानापुर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष-10 घंटे
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस- साढ़े आठ घंटेसीतामढ़-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस-पांच घंटेमुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष-सात घंटेबेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-साढ़े नौ घंटेडिब्रुगढ़-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-सवा आठ घंटेबनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-सवा सात घंटेसहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस-चार घंटे
भुवनेश्व राजधानी एक्सप्रेस-तीन घंटेहावड़ा-नई दिल्ली पूर्वी एक्सप्रेस-तीन घंटे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।