Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फर्जी रेलवे टिकट के कई मामले आए सामने, जानें- रेलवे ने बनाई कौन सी नई योजना

स्टेशनों पर नहीं होती है टिकटों की जांच। रेलवे बोर्ड ने सतर्कता बरतने का दिया गया निर्देश। बोर्ड को औचक निरीक्षण में अपने कर्मचारियों की खामी मिली।

By Amit SinghEdited By: Updated: Sun, 30 Sep 2018 09:59 AM (IST)
Hero Image
फर्जी रेलवे टिकट के कई मामले आए सामने, जानें- रेलवे ने बनाई कौन सी नई योजना

नई दिल्ली (संतोष कुमार सिंह)। बेटिकट यात्रियों फर्जी या फर्जी टिकट से यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं है। रेलवे प्रशासन इसे लेकर गंभीर हो गया है। रेलवे जल्द ही ऐसे यात्रियों के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। चार प्रमुख स्टेशनों पर सबसे ज्यादा ध्यान होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए रेलवे ने अपने कर्मचारियों को भी कड़े निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों रेलवे बोर्ड द्वारा की गई एक विशेष जांच में ये तथ्य सामने आया था।

विशेष जांच टीम ने कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर पाया था कि उसके अभियान को उसके कर्मचारी ही पलीता लगा रहे हैं। इसलिए रेल प्रशासन ने इसे लेकर सख्ती बरतने का फैसला किया है। इसे लेकर सभी जोनल रेलवे व मंडलों को रेलवे स्टेशनों पर टिकट जांच सुनिश्चित करने को कहा गया है।

रेलवे बोर्ड की टीम ने पिछले दिनों स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया था। इसमें यह बात सामने आई है कि स्टेशनों पर टिकट जांच की व्यवस्था सही नहीं है। स्टेशनों पर तैनात कर्मचारी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। नियम के अनुसार यात्रियों से कुछ टिकट नमूने के तौर पर जमा किए जाते हैं। इसकी जांच करके यह पता लगाया जाता है कि कहीं कोई फर्जी टिकट से तो यात्रा नहीं कर रहा है। पिछले वर्ष फर्जी टिकट के कई मामले सामने आए थे।

ट्रेनों के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी टिकट निरीक्षकों की तैनाती होती है। अमूमन ये निकास द्वार के पास खड़े रहते हैं। लेकिन, निरीक्षण के दौरान राजधानी सहित कई बड़े स्टेशनों के निकास द्वार पर कर्मचारी नहीं मिले हैं।

रेलवे बोर्ड के फरमान के बाद बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर भी टिकट जांच कर्मचारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली मंडल में पिछले महीनों में भी विशेष अभियान चलाया गया था। वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा बल की टीम फिर से अभियान शुरू करेंगी।

यह भी पढ़ेंः पांच राज्यों व चंडीगढ़ में समान होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- कहां-कहां होगा असर

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर