'यात्रीगण कृपया ध्यान दें…' दिल्ली से मुंबई, सिकंदराबाद और बेंगलुरु के लिए आज रवाना होगी जनरल कोच वाली विशेष ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का एलान किया है। दिल्ली से मुंबई सिकंदराबाद और बेंगलुरु के यलहंका रेलवे स्टेशन के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। तीनों विशेष ट्रेनें बुधवार को रवाना होगी और सभी सिर्फ जनरल कोच लगाए जाएंगे। इससे नियमित व अन्य विशेष ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने के कारण परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अलग-अलग रूट पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली से मुंबई सिकंदराबाद और बेंगलुरु के यलहंका रेलवे स्टेशन के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है।
तीनों विशेष ट्रेनें बुधवार को रवाना होगी और सभी सिर्फ जनरल कोच लगाए जाएंगे। इससे नियमित व अन्य विशेष ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने के कारण परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी।
हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई विशेष
04074 नंबर की विशेष ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से बुधवार को दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी और बृहस्पतिवार को अपराह्न पौने तीन बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी।रास्ते में इसका ठहराव मथुरा, आगरा छावनी, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मंमाड, नासिक रोड, कल्याण और दादर रेलवे स्टेशन पर होगा।
ये भी पढ़ें-
Special Train: दिल्ली से इंदौर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, नोट करें टाइमिंग और रूट समेत हर डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।