Move to Jagran APP

Chhath Special Trains: जल्दी करें बुकिंग, छठ के मौके पर बिहार जाने के लिए इन ट्रेनों में मिल रहा कन्फर्म टिकट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि छठ के लिए पूरे देश में लगभग डेढ़ सौ और विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की गई है। इसे देखते हुए रेलवे बिहार के लिए और त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में दिल्ली से हाजीपुर बरौनी और दानापुर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 02 Nov 2024 03:45 PM (IST)
Hero Image
छठ के मौके पर बिहार जाने के लिए इन ट्रेनों में मिल रही कन्फर्म टिकट।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों पर दीपावली के बाद छठ पूजा की भीड़ लगने लगी है। नियमित ट्रेनों के साथ ही विशेष ट्रेनों में भी जगह नहीं है। इसे देखते हुए रेलवे बिहार के लिए और त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि छठ के लिए पूरे देश में लगभग डेढ़ सौ और विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में दिल्ली से हाजीपुर, बरौनी और दानापुर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। तीनों विशेष ट्रेनों में सभी श्रेणी के कोच लगेंगे।

पूरे देश में 7400 से अधिक विशेष ट्रेनें

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस बार त्योहार के लिए पूरे देश में 7400 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 4,500 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। इस बार 7435 ट्रेनें चलाई गईं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 150 ट्रेनें और चलाने की व्यवस्था की जा रही है।

पुरानी दिल्ली-हाजीपुर-लखनऊ विशेष (04236/04235)

पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन तीन नवंबर को सुबह 10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.40 बजे हाजीपुर पहुंचेगी। वापसी में चार नवंबर को हाजीपुर से पूर्वाह्न 11.40 बजे रवाना होकर रात में 11.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव साहिबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा व सोनपुर में होगा।

पुरानी दिल्ली-बरौनी-लखनऊ विशेष (04238/04237)

पुरानी दिल्ली से चार नवंबर को यह सुबह 10 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में पांच नवंबर को बरौनी से दोपहर 1.10 बजे चलकर तड़के तीन बजे लखनऊ पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव साहिबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटौरी में होगा।

पुरानी दिल्ली-दानापुर-वाराणसी विशेष (04240/04239)

पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन चार नवंबर को दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह आठ बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में पांच नवंबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे रवाना होकर शाम साढ़े चार बजे वाराणसी पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव साहिबाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, प्रयाग, जंघई, भदोही, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा रेलवे स्टेशनों पर होगा।

यह भी पढ़ेंः Namo Bharat Train के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रविवार को 2 घंटे पहले शुरू होगी ट्रेन सेवाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।