Move to Jagran APP

Kanwar Mela 2024: खुशखबरी! कांवड़ यात्रियों के लिए रफ्तार भरेंगी Special ट्रेनें, दिल्ली-UP से चलेंगी ये Trains

कावड़ यात्रा पर जा रहे कावड़ियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। रेलवे अब हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक आयोजित होने वाले कांवड़ मेला के लिए विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है। इनमें से कई ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्तार किया जाएगा। इस खबर के माध्यम से जानिए दिल्ली से वो कौन सी ट्रेनें हैं। जो मेला के लिए चलने वाली हैं।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 16 Jul 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
Kanwar Yatra Special Train: कांवड़ यात्रियों के लिए चलेगी विशेष ट्रेनें। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक कांवड़ मेला आयोजित होगा। कांवड़ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन पांच जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। चार जोड़ी ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्तार कर दिया गया है।

14 रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। 24 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ ही तीन खाली रैक रखने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि जरूरत के अनुसार अल्प सूचना के आधार पर विशेष ट्रेन चलाई जा सके। इनमें से कई ट्रेनें दिल्ली से चलेंगी।

दिल्ली से चलने वाली मेला विशेष ट्रेनें

हरिद्वार-पुरानी दिल्ली मेला विशेष (04324/04325)

यह विशेष ट्रेन 29 जुलाई से दो अगस्त तक हरिद्वार से अपराह्न पौने चार बजे रवाना होकर रात 8.50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 29 जुलाई से दो अगस्त तक पुरानी दिल्ली से रात 10 बजे रवाना होकर सुबह 4.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, मेरठ शहर व गाजियाबाद में होगा।

योगनगरी ऋषिकेश-पुरानी दिल्ली मेला विशेष (04330/04329)

यह विशेष ट्रेन 29 जुलाई से दो अगस्त तक योगनगरी ऋषिकेश से रात 8.35 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के सवा चार बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 29 जुलाई से दो अगस्त तक पुरानी दिल्ली से तड़के पौने पांच बजे चलकर पूर्वाह्न 11 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, शामली और दिल्ली शाहदरा में होगा।

दिल्ली से चलने वाली विशेष ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्तार

पुरानी दिल्ली-शामली विशेष ट्रेन (04465/04466)

पुरानी दिल्ली से 21 जुलाई से तीन अगस्त तक शाम आठ बजे रवाना होकर दोपहर 1.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 22 जुलाई से चार अगस्त तक हरिद्वार से तड़के 3.05 बजे चलकर सुबह 9.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। शामली के बाद थाना भवन, रामपुर मनिहारान, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर में ठहरेगी।

सहारनपुर-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (04403/044 04)

पुरानी दिल्ली से यह ट्रेन 22 जुलाई से तीन अगस्त तक शाम 4.25 बजे चलकर रात 10.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 23 जुलाई से चार अगस्त तक हरिद्वार से तड़के दो बजे रवाना होकर सुबह पौने नौ बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। सहारनपुर से हरिद्वार के बीच इसका ठहराव रुड़की व ज्वालापुर में होगा।

इन ट्रेनों के लगाए गए अतिरिक्त कोच

हरिद्वार-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14306/14305), हरिद्वार-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14304/14303) और पुरानी दिल्ली-सहारनपुर विशेष (04599/04600) ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार व बरेली में अतिरिक्त रैक रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: सुबह तेज हवा के साथ बारिश ने दी राहत, बाद में उमस से हुई आफत; जानें आज का मौसम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।