Move to Jagran APP

Good News: लुटियंस दिल्ली में बनेगी स्टैक पार्किंग, खड़े हो सकेंगे दो हजार वाहन

लुटियंस दिल्ली में पार्किंग सुविधा का विस्तार होने जा रहा है। करीब 2000 अतिरिक्त वाहनों की पार्किंग क्षमता के साथ नई बहुमंजिला पार्किंग और स्टैक पार्किंग मॉडल लागू किया जाएगा। गोल मार्केट खान मार्केट और केजी मार्ग पर बहुमंजिला पार्किंग समेत कुल 25 नए पार्किंग स्थल उपलब्ध होंगे। एनडीएमसी टावर और स्टैक जैसी पार्किंग तकनीक का भी उपयोग करेगा। वर्तमान में 150 पार्किंग स्थलों को बढ़ाकर 175 किया जाएगा।

By Nihal Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 21 Nov 2024 09:14 AM (IST)
Hero Image
लुटियंस दिल्ली में पार्किंग के लिए सुविधा बढ़ेगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लुटियंस दिल्ली में पार्किंग सुविधा का विस्तार होगा। करीब दो हजार वाहनों की क्षमता की अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए न केवल नई बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा बल्कि स्टैक पार्किंग माडल को भी लागू किया जाएगा।

टावर और स्टैक जैसी पार्किंग तकनीक पर होगा काम 

इसमें गोल मार्केट, खान मार्केट, केजी मार्ग पर बहुमंजिला पार्किंग समेत कुल 25 पार्किंग के नए स्थल उपलब्ध होंगे। एनडीएमसी ने कम स्थान पर ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाली टावर और स्टैक जैसी पार्किंग तकनीक का भी उपयोग करने पर भी कार्य करेगा।

150 से बढ़कर 175 होगी पार्किंग साइट की संख्या

एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने बताया कि सभी पार्किंग स्थलों को हम फास्टैग तकनीक युक्त आने वाले दिनों में करेंगे। साथ ही मौजूदा पार्किंग साइट की संख्या 150 से बढ़ाकर 175 तक करेंगे। साथ ही डिजीटल ट्राजेक्शन पर पार्किंग की सुविधा का उपयोग करने वालों को अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।

चहल ने बताया कि एनडीएमसी वर्तमान में 150 पार्किंग स्थल हैं। इसमें छह पार्किंग भागीदारी योजना के तहत चलती है। जबकि दो बहुमंजिला पार्किंग है। शेष 142 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन सीधे एनडीएमसी कर्मचारियों द्वारा किया जाता है।

इन जगहों पर मिलेगी सुविधा

इन पार्किंग स्थलों पर 9025 कार और 4375 दो पहिया और 123 बसों को खड़ा करने की क्षमता है। पार्किंग संख्या के विस्तार के बाद यह सुविधा 11,000 कारें, 5,000 दोपहिया वाहन और 200 बसें खड़ी करने की हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जो नई स्थलीय पार्किंग शुरू होने है उसमें टालस्टाय मार्ग, अतुल ग्रोव रोड, तिलक लेन, सरोजिनी नगर, खान मार्केट, कनॉट प्लेस और राजेश पायलट मार्ग जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्र शामिल हैं।

खान मार्केट में होगा स्टैक पार्किंग मॉडल पर काम

एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि चूंकि गोल मार्केट में संग्रहालय बन रहा है। ऐसे में यहां पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। इसलिए यहां के साथ ही खान मार्केट और महार्षि रमन मार्ग पर स्टैक पार्किंग मॉडल पर कार्य किया जाएगा।

इसके लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि केजी मार्ग पर एक बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण राष्ट्रमंडल खेलों से पूर्व से लंबित है। इस पार्किंग के निर्माण पर चल रहा विवाद का मामला सुलझ गया है। इस पर भी जल्द पार्किंग निर्माण शुरू होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।